हरियाणा में BJP-JJP और AAP को झटका; पूर्व विधायकों समेत तमाम नेता कांग्रेस में हुए शामिल, पूर्व CM हुड्डा ने ज्वाइनिंग कराई
Many Leaders Joins Congress in Haryana Latest News
Many Leaders Joins Congress in Haryana Latest News: हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। जिसके चलते यहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। चुनाव को लेकर रणनीतियां बनाईं जा रहीं हैं। साथ ही साथ नेताओं को भी दूसरी पार्टियों से तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल किया जा रहा है। हरियाणा में बीते रविवार को पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा की मौजूदगी में BJP, JJP, INLD और AAP छोड़कर कुछ पूर्व विधायकों समेत तमाम नेता कांग्रेस में शामिल हो गए। पूर्व सीएम हुड्डा के अलावा इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान सिंह और दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई पार्टी नेताओं की भी उपस्थिति रही।
पूर्व CM हुड्डा ने ट्वीट कर बताया- आज चंडीगढ़ में तीन पूर्व विधायकों समेत BJP, JJP, INLD और AAP छोड़कर अनेकों नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इनमें Ex MLA व सोनीपत JJP अध्यक्ष पदम सिंह दहिया, Ex MLA, मंत्री व AAP नेता बिजेंद्र कादियान ‘बिल्लू’ और Ex MLA व JJP नेता मूला राम गुर्जर प्रमुख रहे।
बतादें कि, इससे पहले भी पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा की मौजूदगी में विभिन्न पार्टियों के तमाम नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। अभी हाल ही में कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं की हुड्डा ने कांग्रेस में जॉइनिंग कराई थी। हालांकि, कांग्रेस से भी अबतक कई नेता टूट चुके हैं और टूट रहे हैं। अभी पिछले दिनों ही कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी में शामिल हुए थे।