हरियाणा में 'मौत वाली शराब' से दहशत! यहां एक साथ इतने मरे, इकट्ठे बैठकर लगाए थे पैग
Many Deaths Due To Liquor In Haryana
Many Deaths Due To Liquor In Haryana : हरियाणा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे दहशत का माहौल पैदा हो गया है| खासकर शराब पीने वालों में| दरअसल, खबर सोनीपत जिले (Sonipat) में स्थित गोहाना के शामड़ी इलाके से है| यहां के 4 लोगों की शराब पीने (Drinking Liquor) के बाद हालत इस प्रकार बिगड़ी कि इनमें से 3 की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है| बताया जाता है कि, कुल पांच लोगों ने इकट्ठे बैठकर पैग लगाए थे| ये पांचों एक दूसरे के करीबी जानकार बताये जाते हैं| एक अन्य मृतक व्यक्ति पानीपत का बताया जा रहा है|
मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना (Deaths Due To Liquor In Sonipat) सोमवार की बताई जाती है| बताया जाता है कि, शराब पीने के बाद शामड़ी निवासी सुरेंद्र, सुनील, अजय और बंटी और इनके साथ मौजूद पानीपत का एक व्यक्ति अनिल, ये सब जब अपने-अपने घर पहुंचे और सोने गए तो इस दौरान इनकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी| इन्हें उल्टियां होने लगीं| तबियत लगातार बिगड़ते देख इन्हें अस्पताल ले जाया गया| पर अफसोस कि 4 की मौत हो गई|
पुलिस ने जांच शुरू की
मरने वालों के परिवारों पर जहां दुखों का पहाड़ टूटा है तो वहीं गांव में भी लोगों के बीच सनसनी सी फैल गई है| इधर, इस प्रकार की घटना संज्ञान में आने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है| शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि इन पांचों लोगों ने पानीपत में कच्ची शराब पी थी| हालांकि, पुलिस इसकी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये शराब लाये कहां से थे?