Paris Olympics 2024- पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक; हरियाणा की छोरी मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता

पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक; हरियाणा की छोरी मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता, पहली भारतीय महिला को यह खिताब

Manu Bhaker Wins Bronze Medal in Air Pistol Shooting Paris Olympics 2024

Manu Bhaker Wins Bronze Medal in Air Pistol Shooting Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत का परचम लहरा गया है। हरियाणा की धाकड़ छोरी मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसी के साथ बेहद खास बात यह है कि, मनु भाकर ओलंपिक शूटिंग यानि निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं। अब तक भारत के लिए निशानेबाजी में किसी महिला ने ओलंपिक पदक नहीं जीता था। लेकिन अब मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है।

वहीं मनु भाकर की इस शानदार सफलता के साथ भारत ने पदक जीतने की शुरुवात कर दी है। अब आगे-आगे और पदक भी भारत की झोली में गिरने वाले हैं. ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर की सफलता से पूरे भारत को गर्व हो रहा है। इस जीत के लिए मनु भाकर को देशभर से बधाई दी जा रही है। वहीं हरियाणा में उनके घर पर खुशी का माहौल छाया हुआ है। मिठाइयां बंट रहीं हैं। मनु भाकर के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Manu Bhaker Wins Bronze Medal in Air Pistol Shooting Paris Olympics 2024

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनु भाकर को दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने कहा- "पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर को हार्दिक बधाई। वह निशानेबाजी प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। भारत को मनु भाकर पर गर्व है। उनकी उपलब्धि कई खिलाड़ियों, विशेषकर महिलाओं को प्रेरित करेगी...''

Manu Bhaker Wins Olympics Medal

 

प्रधानमंत्री मोदी ने मनु भाकर को दी बधाई

राष्ट्रपति के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी ने भी मनु भाकर को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- " यह एक ऐतिहासिक पदक। Paris Olympics 2024 में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई! कांस्य पदक के लिए बधाई। यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। एक अविश्वसनीय उपलब्धि।"

मनु भाकर के परिवार वाले क्या बोले?

अपनी बेटी की इस शानदार सफलता पर पिता राम किशन भाकर ने कहा कि उसकी जीत से पूरा देश खुश है, वो और अच्छा प्रदर्शन करेगी। राम किशन ने कहा कि मनु को सरकार और फेडरेशन से काफी सहयोग मिला। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने कहा, "मैं हमेशा चाहती थी कि मेरी बेटी खुश रहे। मैं हमेशा अच्छा महसूस करती रही हूं। उसने आज बड़ी कामयाबी हासिल की है। मनु भाकर की दादी का भी बयान आया है। दादी का कहना है कि, पोती ने बहुत अच्छा काम किया है। जब वो यहां आएगी तो हम सब उसका स्वागत करेंगे।

मनु भाकर के ताऊ ने कहा- गर्व की बात है

ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के ताऊ बलजीत सिंह ने कहा कि ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि पहली बार महिला शूटिंग में मेडल आया है। हमें आशा थी गोल्ड मेडल आएगा लेकिन ये भी एक अच्छी उपलब्धि है। ओलंपिक में तीसरे स्थान पर रहना बहुत बड़ी बात है। उसने बहुत कड़ी मेहनत की है।

Manu Bhaker Wins Bronze Medal in Air Pistol Shooting Paris Olympics 2024