नीरज चोपड़ा नहीं, इस क्रिकेटर के साथ समय बिताना चाहती हैं मनु भाकर; बताई दिली ख्वाहिश

नीरज चोपड़ा नहीं, इस क्रिकेटर के साथ समय बिताना चाहती हैं मनु भाकर; बताई दिली ख्वाहिश

Manu Bhaker Favorite Cricketers

Manu Bhaker Favorite Cricketers

नई दिल्ली। Manu Bhaker Favorite Cricketers: भारत को पेरिस ओलंपिक-2024 में दो मेडल दिलाने वाली युवा निशानेबाज मनु भाकर ने उन खिलाड़ियों के नामों का खुलासा किया है जिनसे वह मिलना चाहती हैं और समय बिताना चाहती हैं। 22 साल की मनु ने इसमें तीन भारतीय क्रिकेटर और एक विदेशी खिलाड़ी का नाम लिया है। मनु ने कहा है कि वह सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ एक दिन का समय बिताना पसंद करेंगी। मनु ने इन तीनों के अलावा जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट का भी नाम लिया है।

मनु ने पेरिस ओलंपिक-2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। इसी के साथ वह एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई थीं। इसके अलावा वह देश के लिए दो ओलंपिक जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी बनी थीं।

ये है वजह

मनु ने हाल ही में Cosmopolitan India को इंटरव्यू दिया जिसमें उनसे पूछा गया कि वह किस स्पोर्ट्सपर्सन के साथ अपने पूरा एक दिन बिताना पसंद करेंगी? इस पर मनु ने कहा, "मैं कुछ अपने फेवरेट खिलाड़ियों के नाम लूंगी। उसेन बोल्ट उनमें से एक हैं। मैंने उनकी किताब कई बार पढ़ी है और मैं उनके सफर को जानती हूं। मैंने उनके कई इंटरव्यू देखे हैं। इसके बाद मैं भारतीय क्रिकेटर्स में सचिन तेंदुलकर, धोनी सर और विराट कोहली से मिलना पसंद करूंगी। इनमें से किसी के साथ भी एक घंटा बिताना सम्मान की बात होगी।"

ब्रेक पर हैं मनु

मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इंडीविजुअल इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर इसी इवेंट के मिक्सड टीम कॉम्पटीशन में भी तीसरा स्थान हासिल कर मेडल पर कब्जा किया था। इसी के साथ मनु एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं। मनु पेरिस में मेडल की हैट्रिक लगाकर एक और इतिहास रच सकती थीं, लेकिन वह 25 मीटर एयर पिस्टल इंडीविजुअल इवेंट में मेडल जीतने से काफी करीब से चूक गई थीं। अब मनु तीन महीने के ब्रेक पर हैं।

यह भी पढ़ें:

''अलविदा! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं...'' अब टीम इंडिया में कभी नहीं दिखेंगे शिखर धवन, क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा

रिजवान ने दोहरे शतक से चूकने के बाद बाबर की ओर फेंका बैट, वीडियो वायरल

Lausanne diamond league 2024: नीरज चोपड़ा ने सिर्फ 14 दिन बाद ही तोड़ दिया ओलंपिक का रिकॉर्ड, किया सीजन का बेस्ट थ्रो!