Mansi Rana honored for excellent work

Himacha, : उत्कृष्ट कार्य के लिए मानसी राणा सम्मानित

Mansi-Rana

Mansi Rana honored for excellent work

Mansi Rana honored for excellent work : ऊना। जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल की छात्रा मानसी राणा को भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेन्द्र कंबर ने घर पर पहुंच कर उसके उत्कृष्ट कार्य करने पर  सम्मानित किया, विरेन्द्र कंबर ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पिछे नहीं है। हमारे क्षेत्र की वेटी मानसी राणा ने स्कूल स्तर से लेकर अन्य प्रतियोगिताओं में भी क्षेत्र स्कूल व माता पिता का नाम रोशन किया। विरेन्द्र कंवर ने मानसी राणा की उच्च शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों में सहयोग करने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। बहीं पर इस मौके पर मानसी राणा को स्मृति चिन्ह न नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मानसी राणा की इस उपलब्धि के लिए सरकार व प्रशासन के साथ साथ कुछ समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

मानसी राणा ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में किया था बढिय़ा प्रदर्शन 

मानसी राणा ने स्कूल ब्लाक तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में बढिय़ा प्रदर्शन करने के साथ साथ स्काउट एवं गाइड में जिला स्तरीय राज्यस्तरीय स्तरीय सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूल माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया। रायपुर मैदान में  राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। हाल ही में उतर प्रदेश के लखनऊ में राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित

26 जनवरी 2023 को ब्लाक तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। मानसी राणा ने बताया कि बेटियों को हर एक्टिविटीज में भाग लेना चाहिए यह तभी संभव होगा जब हमारे माता पिता सहित सभी का सहयोग दे। मानसी राणा ने बताया कि बेटियों को हर एक्टिविटीज में भाग लेना चाहिए यह तभी संभव होगा जब हमारे माता पिता सहित सभी का सहयोग मिलता रहेगा। आज बेटियां बेटों से कम नहीं हैं बेटियां हर क्षेत्र में माता पिता गुरूजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। मुझे भी अपने माता पिता सहित स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष कौशल व टीम सदस्यों का पुरा सहयोग मिल रहा है। तभी आगे बढ़ पा रही हूं।

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : कांग्रेस महाधिवेशन में ईवी पॉलिसी के कार्यान्वयन के लिए चर्चित रहे ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू

ये भी पढ़ें ...

Himachal : सुनील कपूर बने राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी संघ के प्रधान