Una's Manpreet Kaur Sandhu became Major in Army, serving in Assam

सेना में मेजर बनी ऊना की मनप्रीत कौर संधू ,असम में दे रही सेवाएं

Una's Manpreet Kaur Sandhu became Major in Army, serving in Assam

ऊना:ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव बीनेवाल की मनप्रीत कौर संधू (Manpreet Kaur Sandhu) ने सेना में मेजर का पद (Major in Indian army) हासिल किया है। 33 वर्षीय मनप्रीत ने मिल्ट्री नर्सिंग सर्विस की कमीशन परीक्षा उतीर्ण कर गांव के साथ जिले का नाम रोशन किया था। मनप्रीत के पिता बलविंदर सिंह संधू पीएसीएल नंगल में नौकरी करते है। बचपन से ही मनप्रीत का सेना में जाने का सपना था। मनप्रीत ने नर्सिंग की पढ़ाई शिवालिक मॉडल स्कूल नया नंगल में की थी, जबकि बीएससी नर्सिंग की डिग्री नवांशहर से की और एमएससी नर्सिंग की डिग्री बाबा फरीद विवि फरीदकोट से हासिल की थी।

मनप्रीत ने पंजाब के स्वास्थ्य विभाग में भी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा दी थी, जिसे मनप्रीत ने उतीर्ण की थी, लेकिन मनप्रीत ने सेना में जाने के लिए नर्सिंग कमीशन ( Nursing Commission)का टेस्ट दिया, जिसमें मनप्रीत को सफलता हासिल हुई। 2017 में मनप्रीत लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया और झारखंड में पोस्टिंग हुई। उसके बाद 2019 मनप्रीत कैप्टन का पद हासिल किया और असम में पोस्टिंग हुई और अब असम में ही मेजर का पद हासिल किया, अब वह वहीं पर सेवाएं दे रही है।