लक्ष्य द्वीप में मोदी के विजन को गति देने पहुंचे मनोहर

लक्ष्य द्वीप में मोदी के विजन को गति देने पहुंचे मनोहर

Manohar reached Lakshya Island to give impetus to Modi's vision

Manohar reached Lakshya Island to give impetus to Modi's vision

सौर और बैटरी ऊर्जा भंडारण में लक्ष्यद्वीप बनेगा मॉडल  
चार्जिंग स्टेशनों के साथ ईवी को बढ़ावा देने का रोडमैप तैयार 
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने लक्ष्य द्वीप में ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा 

नई दिल्ली, 23 दिसंबर। Manohar reached Lakshya Island to give impetus to Modi's vision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्यद्वीप को पर्यटन और विकास में मॉडल बनाने का विजन है। प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने का जिम्मा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल संभाले हुए हैं। उन्होंने लक्ष्य द्वीप पहुंचकर ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास की परियोजनाओं की न केवल समीक्षा की, बल्कि सौर और बैटरी ऊर्जा भंडारण में लक्ष्य द्वीप को मॉडल बनाने का रोडमैप भी तैयार किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को गति देने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल दो दिवसीय दौरे पर लक्ष्यद्वीप पहुंचे। लक्ष्य द्वीप पहुंचने पर प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने राजधानी कवरत्ती में मनोहर लाल का स्वागत किया। मनोहर लाल ने केंद्रीय परियोजनाओं की समीक्षा करने के दौरान ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास योजनाओं को गति देने के निर्देश दिए। 

Manohar reached Lakshya Island to give impetus to Modi's vision

लक्ष्य द्वीप को पर्यटन और विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए यहां पर देश का पहला बैटरी संचालित सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित हो रहा है। सौर ऊर्जा भंडारण का उद्देश्य डीजल आधारित बिजली की निर्भरता को कम करना है। इसके साथ ही लक्ष्य द्वीप में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ पवन ऊर्जा की संभावनाएं तलाशने के साथ सौर चार्जिंग स्टेशनों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना लक्ष्य है। बैठक के दौरान द्वीपों में ग्रीन एनर्जी का प्रयोग, ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना और द्वीपों को आपस में जोड़ने पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर बैठक में लक्ष्यद्वीप प्रशासक के सलाहकार संदीप कुमार, सचिव राहुल सिंह, बिजली सचिव विक्रांत राजा और जिला कलेक्टर गिरी शंकर प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

लक्ष्य द्वीप के विकास को लेकर केंद्र सरकार प्रतिबद्ध 

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट किया कि समुद्र के बीचों बीच स्थित द्वीप, लक्ष्य द्वीप को विश्व में भर पर्यटन मॉडल बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि लक्ष्य द्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ बंदरगाहों की मजबूती और विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएं। इसी कड़ी में अगाती, बंगाराम और कदमत को हरा-भरा बनाने की योजना तैयार की गई है। लक्ष्य द्वीप के विकास को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Manohar reached Lakshya Island to give impetus to Modi's vision

वाटर मेट्रो परिवहन के साथ यातायात का ताजगी भरा विकल्प 

लक्ष्य द्वीप दौरे के दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कोच्चि केरल में वाटर मेट्रो में सफर किया। उन्होंने कहा कि वाटर मेट्रो का सफर वास्तव में अद्विवीय और प्रभावशाली अनुभव है। वाटर मेट्रो यात्रियों के लिए परिवहन का साधन नहीं है, बल्कि एक समग्र अनुभव है जो सुविधा पर्यावरण संरक्षण और आधुनिक तकनीक को जोड़ता है। यह सड़क यातायात का एक ताजगी भरा विकल्प भी प्रदान करता है और यात्रियों को जलमार्गों की सुंदरता और प्रकृति का आनंद लेने का मौका देता है। यह टिकाऊ शहरी परिवहन का एक आदर्श उदाहरण है, जो कुशलता और पारिस्थितिक ज़िम्मेदारी का बेहतरीन समन्वय प्रस्तुत करता है।

Manohar reached Lakshya Island to give impetus to Modi's vision

द्वीपों को आपस में जोड़ने पर होगा काम 

बैठक के दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से लक्ष्य द्वीप प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने सब-मरीन केबल के माध्यम से द्वीपों को आपस में जोड़ने के लिए परियोजनाओं को मंजूरी देने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। 

केंद्रीय मंत्री ने डीजल आधारित उत्पादन पर निर्भरता कम करने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के उपयोग को बढ़ाने और ऊर्जा प्रदान करने के लिए सौर आधारित ईवी चार्जिंग स्टेशन और वर्तमान में डीजल पर चल रही नावों को पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर चलाने की संभावनाएं तलाशने पर योजना तैयार की जाए।