स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के बाद के जननायक हैं मनोहर लाल!
Manohar Lal is the Public Leader
एक क्लिक से होता है जनता की समस्याओं का निदान ,
यही है मनोहर लाल सरकार की पहचान।
Manohar Lal is the Public Leader: हरियाणा की जनता ने 1966 से 2014 तक स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को जननायक के रूप में देखा है।
उनकी सोच, कार्य शैली की चर्चा सर्व विदित है परंतु 2014 के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में जो प्रशासनिक व्यवस्था की उससे जरूरतमंद गरीब दलित और पिछड़ें वर्ग के लोगों को बहुत भारी राहत मिली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिस्टम बनाने, शासन प्रशासन में पारदर्शिता लाने ,जनता को घर बैठे पोर्टल के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध कराने की ऐसी अनूठी व्यवस्था की है कि भारतीय जनता पार्टी 2024 में हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है। मनोहर लाल ऐसे मुख्यमंत्री के रूप में देखे जा रहे हैं जो जन-जन की समस्याओं को तो जानते ही हैं, उनके समाधान को भी अच्छी तरह से जानते हैं। जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और उन्होंने प्रदेश की जनता से सीधे जुड़ने का भी व्यावहारिक तरीका निकाल कर जन संवाद कार्यक्रम जन आशीर्वाद यात्रा आदि शुरू करके खुद को जनसेवक ही नहीं जननायक भी साबित कर दिया है ।वे पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो समदर्शी हैं ,पूरे प्रदेश को परिवार की तरह देखते हैं सभी हल्कों में बिना किसी भेदभाव के काम करते हैं । विपक्ष के विधायकों को मुक्त हस्त से अनुदान देकर उन्होंने लोकतंत्र की भावनाओं को व्यावहारिक रूप से जीवंत कर प्रदेश ही नहीं देश के पहले मुख्यमंत्री होने का प्रमाण दिया है।
यहां एक बात विशेष तौर पर समझने की है कि मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में रहते जहां नियमित रूप से जनता से मिलने उनकी समस्याओं का समाधान करने में लगे रहते हैं, वहीं उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम शुरू करके गांव-गांव हल्के दर हल्के पूरे प्रदेश में जाकर जनता रूबरू होने , उनकी समस्याओं का समाधान करने का कार्यक्रम जनसंवाद शुरू करके समस्त हरियाणा की वाही वाही लूटी है। यह अभियान उनकी दिनचर्या बन चुकी है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि लोकतंत्र में लोगों के बीच में रहना उनकी समस्याओं का समाधान करना नेता की प्राथमिकता होनी चाहिए विशेष तौर पर जनसेवक के रूप में मुख्यमंत्री की। इस व्यवस्था से विपक्ष के नेताओं के पेट में बेशक जरूर मरोड़ हो रही है लेकिन गरीब जरूरतमंद और पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को इसका लाभ निश्चित तौर पर मिल रहा है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2014 से पहले प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमिताओं को जड़ मूल से समाप्त करते हुए नई ऑनलाइन व्यवस्था ऑनलाइन ट्रांसफर राजस्व विभाग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिना पर्ची और खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां देने का काम करके आम आदमी को जो राहत दी है उसे पूरा हरियाणा महसूस कर रहा है। हम कह सकते हैं कि मुख्यमंत्री ने खर्ची व पर्ची की अनुचित और दोष पूर्ण प्रवृत्ति को समाप्त कर नौकरियों के भ्रष्टाचार को पारदर्शिता के हवन कुंड में स्वाहा कर दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल मजबूत इच्छा शक्ति के व्यक्ति हैं। 2014 में मुख्यमंत्री बनते ही कुछ दिन बाद उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था में शिक्षा की अनिवार्यता पर कानून बनाया और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी। विधानसभा में फील्ड में और कानूनी लड़ाई में विपक्ष के दांत खट्टे करके दिखाएं।
इस प्रयास को सुप्रीम कोर्ट ने भी सराहा । इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसी के दबाव में नहीं आए। इस व्यवस्था को पूरा हरियाणा एक उपलब्धि और सकारात्मक के रूप में महसूस कर रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता को सरकार के साथ सीधा जोड़ने के लिए जो पोर्टल व्यवस्था शुरू की वह कितनी व्यावहारिक है उसे जनसाधारण बखूबी समझ रहा है। पोर्टल व्यवस्था ने सारी अनावश्यक रोक-टोक समाप्त कर दी हैं। इस व्यवस्था पर भी विपक्ष बेवजह शोर मचा रहा है।
हरियाणा प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा को थोड़े समय में ही शहर शहर गांव गांव घर-घर ले जाकर जनता की आवाज व उसकी समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए इनका समाधान करने की कोशिका का बहुत अच्छा प्रतिफल मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान ही प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी देना स्वास्थ्य संबंधी सुविधा प्रदान करना जांच करना अनूठी पहल है।
मुख्यमंत्री संत कुटीर से विशेष चर्चा के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करते हैं समस्याओं या उलझनों का समाधान करते हैं।
मुख्यमंत्री अंत्योदय के दिए हुए नारे को बुलंद करने मैं लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अब तक 50 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं। जनता से इस तरह जुड़ने के मुख्यमंत्री के प्रयासों की चर्चा मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंच रही हैं। पोर्टल की बात करें तो मुख्यमंत्री की सोच के दृष्टिगत कृषि विभाग में शुरू की गई पोर्टल सेवा ,अपनी फसल अपना ब्यौरा, ने पूरे देश में चर्चा बटोरी और इससे किसानों को भी लाभ हुआ और सरकार को भी।
सवाल यह है कि जिस तरह 2014 से पहले स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल और स्वर्गीय चौधरी देवीलाल जननायक के रूप में स्वीकार किए गए तो क्या अब 2014 के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं। कुछ तथ्यों के आधार पर हम कह सकते हैं कि जो काम चौधरी देवीलाल के दौर में किए गए उन कामों की तुलना विकास कार्यों की विवेचना करके की जाए तो जिस तरह से मनोहर लाल के 9 वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों से गरीब वर्ग को रोजगार मिला ,उसकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान हुए ,शिक्षा के प्रचार प्रसार देने के नए रिकॉर्ड बने हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को लाभ प्रदान किए गए उसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जाना चाहिए। प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत गरीब से गरीब वर्ग के लोगों को सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हरियाणा में 2014 से पहले सरकारी कार्यों को देखा जाए तो इस तरह से गरीबों के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई ।
आज स्कूलों में बेटियों के लिए ट्रांसपोर्ट और शिक्षा की फ्री सुविधा दी जा रही है ।बेटियों के लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई हैं जिसकी वजह से वह स्कूल तथा अन्य इंस्टिट्यूट के विभिन्न कोर्सों में स्वरोजगार को प्राप्त कर रही है। 2014 के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के बाद हरियाणा में बेटियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है । हरियाणा सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों के लिए कोई नई व्यवस्थाएं की है। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं। नहीं विदेश में भी हरियाणा का नाम चमका है। खेल और खिलाड़ियों के प्रति मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रुचि जग जाहिर है। इसी वजह से हरियाणा में युवाओं का नशे के प्रति रुझान नाम मात्र रह गया है। मौजूदा सरकार ने जीवन की तीन जरूरतों रोटी कपड़ा और मकान के अलावा शिक्षा स्वास्थ्य और खेलों को बढ़ावा देने की प्राथमिकता को अपनाया है। इसमें कोई संदेह नहीं कि मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल निश्चित तौर पर हरियाणा के जननायक के रूप में स्थापित हो रहे हैं और आगामी चुनाव में जनता इस मान्यता पर मोहर भी लगा देगी, ऐसा प्रतीत हो रहा है।
यह पढ़ें:
हरियाणा में 15 जनवरी को 'हाफ-डे छुट्टी' का ऐलान; मुख्य सचिव ने जारी की अधिसूचना, इस वजह से फैसला
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत तेलगांना से आए पत्रकार मिले राज्यपाल से