‘मन की बात’कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणादायक : संजय टंडन

‘मन की बात’कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणादायक : संजय टंडन

Mann Ki Baat

Mann Ki Baat

धनास में कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम का 116वां एपिसोड

चंडीगढ़, 24 नवंबर। Mann Ki Baat: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल के सह प्रभारी संजय टंडन ने धनास में सिया राम मंडल उपाध्याय, वार्ड नंबर 15 के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक ‘मन की बात’का 116वां कार्यक्रम सुना।

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने कहा कि ‘मन की बात’कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणादायक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नेतृत्व हम सभी को प्रेरित करता रहता है। इस मंच के जरिए प्रधानमंत्री विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले लोगों को सामने लाते हैं। ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अभियानों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जन को प्रेरित करती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे वे गंभीर बीमारियों का इलाज करवा पा रहे हैं। भाजपा सरकार ने सड़क, रेलवे और अस्पतालों जैसे बुनियादी ढांचे के विकास में लगातार कार्य कर जनता का विश्वास जीता है।

संजय टंडन ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। धरती का बढ़ता तापमान और वायु प्रदूषण गंभीर समस्याएं हैं, जिनसे निपटने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना जरूरी है। पेड़ लगाने से वायु प्रदूषण कम होगा और स्वास्थ्य बेहतर होगा, जिससे एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव होगा। प्रधानमंत्री का विजन हैं कि 2047 तक भारत उन महान क्रांतिकारियों के सपनों का भारत बने, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।