Mann government will spend 7.77 crores in Ludhiana

Punjab: मान सरकार लुधियाना शहर की स्वच्छता प्रणाली को सुधारने के लिए साजो-समान की खरीद पर 7.77 करोड़ रुपए ख़र्च करेगी : डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

Mann government will spend 7.77 crores in Ludhiana

Mann government will spend 7.77 crores in Ludhiana

Mann government will spend 7.77 crores in Ludhiana- स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर (Minister Nijjar) ने बताया कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने लुधियाना शहर की सफ़ाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए साजो-सामान की सप्लाई पर लगभग 7.77 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया है।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government)  राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जिस कारण राज्य में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से 16 टन जीवीडब्लयू ट्रक चैसी पर जैटिंग-कम-सक्शन मशीनों के व्यापक संचालन और रख-रखाव के साथ-साथ निर्माण, सप्लाई और डिलीवरी पर लगभग 4.26 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। इसी तरह, व्यापक संचालन और रख-रखाव के साथ 9 टन जीवीडब्ल्यू ट्रक चैसी पर जैटिंग-कम-सक्शन मशीनों के निर्माण, सप्लाई और डिलीवरी पर लगभग 2.86 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन जैटिंग और चूसने वाली/सक्शन मशीनों का सामर्थ्य 8000 और 4000 लीटर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि खुदाई वाली मशीन की सप्लाई और डिलीवरी के लिए 65 लाख रुपए ख़र्च किये जाएंगे।

मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) राज्य के लोगों को साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है जिससे राज्य के लोगों को गन्दगी और प्रदूषण के साथ फैलने वाली भयानक बीमारियों से बचाया जा सके।

उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वे सरकारी कामों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को यकीनी बनाएं और वित्तीय नियमों की सख़्ती से पालना करें।

 

यह पढ़ें- Punjab: चूके तो असला लाइसेंस नहीं करवा पाए ‌रिन्यू, पढ़ें कब है आखिरी तारीख