मूसेवाला की मौत पर मनकीरत की सफाई, देखें क्या कहा
- By Vinod --
- Wednesday, 01 Jun, 2022
Mankirat's clarification on Moosewala's death, see what he said
चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब दूसरे पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का नाम उछल रहा है। गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग ने मनकीरत औलख पर आरोप लगाया है कि मूसे वाला कि हत्या के पीछे मनकीरत शामिल है। इस बीच मंगलवार को मनकीरत सोशल मीडिया पर सामने आए। एक वीडियो मैसेज के जरिए उन्होंने सफाई पेश की। मनकीरत ने कहा कि मूसेवाला की मौत से दुख पहुंचा है।
अपने मैसेस में उन्होंने अपने मैनेजर सचिन के मूसेवाला की हत्या में शामिल होने की खबरों को भी गलत बताया। मूसेवाला का रविवार शाम को मानसा के गांव जवाहरके में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
मनकीरत ने कहा कि मूसेवाला हमारे बीच नहीं रहा, उसकी मौत बहुत दुखदायी है। किसी जवान बेटे का मां-बाप से बिछडऩा बहुत बुरा हुआ। मूसेवाला पंजाबी इंडस्ट्री का मान था। उन्होंने बताया कि मूसेवाला का कोई मैनेजर नहीं था। मनकीरत ने कहा कि मै किसी गैंगस्टर ग्रुप का नहीं हूं। मै जो भी हूं, अपनी मेहनत से हूं। मुझे डर नहीं है कि कोई मुझे मार दे।
बंबीहा ग्रुप की सोशल मीडिया लिखा कि मूसेवाला का किसी गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं था। अपनी नॉर्मल लाइफ जी रहा था। फिर भी तुम उसे हमारे ग्रुप से जोड़ रहे हो तो हम भी उसकी मौत का बदला जरूर लेंगे।
बंबीहा ग्रुप की सोशल मीडिया लिखा कि मूसेवाला का किसी गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं था। अपनी नॉर्मल लाइफ जी रहा था। फिर भी तुम उसे हमारे ग्रुप से जोड़ रहे हो तो हम भी उसकी मौत का बदला जरूर लेंगे।
बंबीहा ग्रुप ने आरोप लगाए थे कि मूसेवाला हत्याकांड के पीछे मनकीरत औलख है। मनकीरत गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है। वह पैसे वाले सिंगर्स की इन्फॉर्मेशन लॉरेंस गैंग को देता है। जिसके बाद वह फिरौती वसूलते हैं। गौंडर गैंग ने भी मनकीरत की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे।