Chandigarh: मनीष तिवारी को डड्डूमाजरा-38 वेस्ट में मिली बढ़त
- By Vinod --
- Sunday, 09 Jun, 2024
Manish Tiwari got lead in Daddumajra-38 West
Manish Tiwari got lead in Daddumajra-38 West- चंडीगढ़। लोकसभा चुनावी एजेंडों को लेकर प्रत्याशियों की रेस में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी को शहर के दक्षिणी सेक्टर 38 और इससे सटे डड्डूमाजरा में अधिक बढ़त मिली। उन्हें यहां से लोगों का उम्मीद से अधिक समर्थन प्राप्त हुआ। चुनाव में हर प्रत्याशी के एजेंडे में डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड का मुद्दा सर्वोपरि रहा। डंपिंग ग्राउंड की शिफ्टिंग और बदबू से निजात दिलाने की लोग वर्षों से मांग करते आ रहे हैं।
माना जा रहा है कि चुनावी एजेंडे में मतदाताओं ने अब की बार डंपिंग ग्राउंड से निजात पाने के साथ साथ एरिया के विकास को प्राथमिकता देने की सोची। तभी सत्ता परिवर्तन में यहां के मतदाताओं का मनीष तिवारी को अधिक समर्थन प्राप्त हुआ।
डड्डूमाजरा में बनाए गए 20 पोलिंग स्टेशनों पर जहां मनीष तिवारी को 9574 मत पड़े तो दूसरी तरफ संजय टंडन को 5662 मत मिले। हालांकि 95 मतदाताओं ने किसी भी पार्टी को अपना समर्थन नहीं दिया और उन्होंने नोटा को वोट किया।