Punjab: मनीष सिसोदिया ने अमृतसर के स्कूलों का किया दौरा, देखें क्या कहा
- By Habib --
- Thursday, 15 Dec, 2022
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia
अमृतसर। Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस Education Minister Harjot Singh Bains की टीम ने पंजाब के लोगों को बेहतर स्कूली शिक्षा देने के आम आदमी पार्टी Aam Aadmi Party के वादे को पूरा करते हुए गुरूवार को अमृतसर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छेहरटा में सुबह स्कूल खुलते ही दस्तक दी।
शिक्षा विभाग Education Department पंजाब की प्रधान सचिव सुश्री जसप्रति कौर तलवार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा वरिंदर कुमार शर्मा, डीपीआई तेजदीप सिंह सैनी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा मनिंदर सिंह सरकारिया और राज्य मीडिया प्रभारी गुरमीत सिंह बराड़ सहित विभागीय अधिकारियों की पूरी टीम दौरे के दौरान साथ थी। दौरे का दिलचस्प पहलू यह रहा कि पूरी टीम ने स्कूल के शिक्षकों और बच्चों से अलग-अलग बातचीत की और उनसे स्कूल प्रबंधन और शिक्षा के बारे में सवाल पूछे।
टीम के सदस्यों, जिनमें मंत्री भी शामिल थे, ने शिक्षा सुधारों के संबंध में सुझाव लिए। इन सवालों में शिक्षा कैसी हो, शिक्षा को करियरोन्मुखी कैसे बनाया जाए, बच्चों को रोजगारपरक कैसे बनाया जाए और स्कूलों के बेहतर प्रबंधन के लिए क्या किया जाना चाहिए।
प्राचार्यों के साथ की बैठक
टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टाउन हॉल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या माल रोड और राजकीय प्राथमिक विद्यालय मकबुलपुरा का दौरा किया। इसके बाद मंत्रियों ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान Chief Minister Bhagwant Man की सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य में व्यापक सुधारों के साथ सत्ता में आई है और जनता से किया गया हर वादा पूरा किया जाना है। इसलिए सभी पार्टियों को इस पर खास ध्यान देना होगा।
जब टीम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टाउन हॉल के आसपास की सफाई से संतुष्ट नहीं हुई तो मंत्री हरजोत सिंह बैंस Minister Harjot Singh Bains ने मेयर करमजीत सिंह रिंटू और आयुक्त निगम संदीप ऋषि को मौके पर बुलाया और स्कूल के आसपास की सफाई में सहयोग की मांग करते हुए कहा कि सरकार बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रही है इसलिए आपके लिए जरूरी है कि स्कूल परिसर के साथ-साथ स्कूलों के आसपास भी सफाई की जाए।
ये भी पढ़ें....