केजरीवाल की हत्या करना चाहती है BJP; प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के डिप्टी CM का बयान- मामला बेहद गंभीर है, प्लानिंग हो रही है
Manish Sisodia Says BJP Wants To Kill Kejriwal
Manish Sisodia Says BJP Wants To Kill Kejriwal : राजनीति (Politics in India) में अब एक नया मुद्दा बेहद गर्मागर्मी से उछल रहा है| दरअसल, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सुप्रीमो और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की हत्या होने की बात कही जा रही है| प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बयान दिया है कि बीजेपी (BJP) केजरीवाल की हत्या (Kejriwal Murder) करना चाहती है| इसके लिए बीजेपी द्वारा प्लानिंग की जा रही है| सिसोदिया ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और हम इसके लिए बहुत ज्यादा चिंतित है| हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेंगे और मामले में FIR कराएंगे|
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बयान से जुड़ा है सारा मामला
हुआ यूं है कि, दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने बयान देते हुए कहा है कि केजरीवाल पर हमला हो सकता है| उनकी पार्टी के विधायक जिस तरह से मार खा रहे हैं| ऐसे में केजरीवाल को भी पीटा जा सकता है| कोई उनकी आंख फोड़ सकता है, कोई दांत तोड़ सकता है, कोई पैर तोड़ सकता है| बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमें केजरीवाल की चिंता हो रही है| उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए|
सिसोदिया बोले- मनोज तिवारी ने दी हत्या की धमकी
इधर, मनोज तिवारी के इस बयान पर पूरी आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हावी हो गई है| दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का कहना है कि एक तरह से मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को हत्या की धमकी दी है| उन्हें कैसे पता कि कोई अरविंद केजरीवाल पर हमला करेगा| इसका मतलब है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या करने की साजिश कर रही है। सिसोदिया ने कहा कि हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेंगे और मामले में FIR कराएंगे और मनोज तिवारी की गिरफ़्तारी की मांग करेंगे|
मनोज तिवारी की अपने बयान पर सफाई
इधर, आम आदमी पार्टी के इस गंभीर आरोप पर मनोज तिवारी ने भी अपने बयान पर सफाई दी है| मनोज तिवारी का कहना है कि मैंने केवल केजरीवाल की सुरक्षा के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है। उनके विधायकों को पीटा जा रहा है और पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है, ऐसी स्थिति मेरे लिए चिंता का विषय है। केजरीवाल की चिंता है| मैंने इसलिए ये बयान दिया| वहीं मनोज तिवारी ने कहा कि आप द्वारा हत्या और हत्या की धमकी की यह स्क्रिप्ट पुरानी है, केवल साल बदलते हैं, उनके आरोप वही रहते हैं|