मनीष सिसोदिया को झटका; शराब घोटाले में कोर्ट ने फिर सुनाया यह फैसला, दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM का क्या होगा?
Manish Sisodia Judicial Custody Extended Updates
Manish Sisodia Judicial Custody Extended Updates: दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में आरोपी पूर्व डिप्टी CM और आप नेता मनीष सिसोदिया को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को फिर से झटका दिया है। कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी है।
शराब घोटाले को लेकर सीबीआई केस में मनीष सिसोदिया को 27 अप्रैल तक और ईडी केस में 29 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आदेश में संसोधन किया है। बताया जा रहा कि, ईडी इस महीने के अंत तक चार्जशीट भी दाखिल करने जा रही है। फिलहाल, अब बड़ा सवाल यह है कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का आखिर क्या होगा? सिसोदिया को लेकर आगे किस प्रकार की कार्रवाई सामने आने वाली है?
26 फरवरी को गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
बतादें कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सिसोदिया 26 फरवरी को गिरफ्तार हुए थे। सीबीआई ने 26 फरवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अगले दिन 27 फरवरी को सिसोदिया को कोर्ट में पेश कर सीबीआई ने 5 दिन की रिमांड हासिल कर ली थी।
सीबीआई ने दो बार रिमांड पर लिया
दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में एक्शन लेते हुए सीबीआई ने सिसोदिया को दो बार रिमांड पर लिया। सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई को उनकी पहली रिमांड 4 मार्च तक के लिए मिली थी। इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 6 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर फिर से भेज दिया था।
शराब घोटाले में केजरीवाल से सीबीआई की पूछताक्ष
बतादें कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सीबीआई ने सीएम अरविन्द केजरीवाल से भी पूछताक्ष की है। बीते रविवार को ही सीबीआई ने केजरीवाल को पूछताक्ष के लिए बुलाया था। जहां सीबीआई द्वारा केजरीवाल से करीब नौ घंटे तक पूछताक्ष की गई। इस दौरान उनसे पचास से ज्यादा सवाल पूछे गए। इस बीच केजरीवाल के गिरफ्तार होने की भी काफी हलचल रही। लेकिन ऐसा हुआ नहीं?