''केजरीवाल को भी हनुमान जी इसी तरह आशीर्वाद देंगे''; जेल से निकले मनीष सिसोदिया हनुमान मंदिर पहुंचे, बोले- दिल्ली CM पर बहुत कृपा
Manish Sisodia Hanuman Mandir After Came Out From Jail News Update
Manish Sisodia Hanuman Mandir: लगभग 17 महीनों के बाद अब मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ चुके हैं। दिल्ली शराब घोटाले में उन्हें बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। जिसके बाद शाम को सिसोदिया की जेल से रिहाई हो गई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखा गया। जेल से छूटने के बाद मनीष सिसोदिया केजरीवाल के आवास भी पहुंचे थे। जहां वह केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता से मिले। इसके बाद सिसोदिया का उनके घर में भी जोरदार स्वागत हुआ। वहीं अब शनिवार सुबह मनीष सिसोदिया ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की है। सिसोदिया ने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया है।
रामदूत भगवान हनुमान जी की जय ????️
साज़िशों के जाल को तोड़कर 17 महीने बाद जेल से बाहर आकर आज @msisodia जी ने कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया ????#आज़ाद_मनीष_सिसोदिया pic.twitter.com/eaJaphtElp
सिसोदिया बोले- ''केजरीवाल को भी हनुमान जी इसी तरह आशीर्वाद देंगे''
मनीष सिसोदिया ने कहा कि, प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया है। वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया। ये हनुमान जी की मुझ पर कृपा थी जो मैं आज जेल से बाहर आया पाया हूं और सब के बीच हूं। वहीं केजरीवाल के जेल से बाहर आने को लेकर सिसोदिया ने कहा कि, जैसे हनुमान जी का मेरे ऊपर आशीर्वाद है, वैसे ही अरविंद केजरीवाल पर भी हनुमान जी की बहुत कृपा है और विशेष आशीर्वाद है और आप देखिएगा कि अरविंद केजरीवाल को भी हनुमान जी का इसी तरह आशीर्वाद मिलेगा। वे जल्द ही हम सब के बीच होंगे।
प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
ये हनुमान जी की मुझ पर कृपा थी जो मैं आज आप सब के बीच हूँ। हनुमान जी की मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी पर भी विशेष कृपा हैं, वे जल्द ही हम सब के बीच होंगे।
बजरंग बली की जय! pic.twitter.com/EIZVrvKBiT
सांसद संजय सिंह साथ रहे मौजूद
मनीष सिसोदिया के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचने के दौरान सांसद संजय सिंह भी साथ मौजूद रहे। वहीं संजय सिंह के अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज समेत आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं भी साथ में मौजूदगी रही। दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हनुमान जी संकटमोचन हैं। जब-जब आम आदमी पार्टी पर संकट आया है, तब-तब उन्होंने संकट हरा है इसलिए आज हम यहां उनका आशीर्वाद लेने यहां आए हैं।
जैसे बजरंगबली जी का मेरे ऊपर आशीर्वाद है, वैसे ही CM @ArvindKejriwal जी के ऊपर भी बजरंगबली जी का बहुत आशीर्वाद है।@msisodia #आज़ाद_मनीष_सिसोदिया pic.twitter.com/12wjrRWkcF
राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
हनुमान मंदिर जाने के साथ-साथ मनीष सिसोदिया राजघाट भी पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इस दौरान AAP नेता सौरभ भारद्वाज, अतिशी और संजय सिंह भी मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि, जब मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2023 को सीबीआई के सामने पूछताक्ष के लिए पेश होने जा रहे थे तो उस दौरान भी वह पूछताक्ष से पहले राजघाट पहुंचे थे और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
जेल से निकलने के बाद राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि। LIVE https://t.co/f2uj06qSND