मुझे टॉर्चर कर रही CBI; मनीष सिसोदिया ने कोर्ट में शिकायत लगाई, मगर जज ने बढ़ा दी इतने दिन की रिमांड
Manish Sisodia CBI Remand Extended
Manish Sisodia CBI Remand Extended: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की रिमांड 2 दिन और बढ़ा दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को अब 6 मार्च तक सीबीआई रिमांड भेज दिया है। हालांकि, सीबीआई ने 3 दिन की रिमांड मांगी थी। इससे पहले 4 मार्च तक के लिए सिसोदिया को सीबीआई रिमांड पर भेजा गया था। बतादें कि, आज सिसोदिया पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई से पूछताक्ष और जांच की अबतक की सारी जानकारी भी ली। लेकिन इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि, सिसोदिया पूछताक्ष और जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सिसोदिया लगातार असहयोगी बने हुए हैं।
वहीं इस बीच मनीष सिसोदिया ने कोर्ट में सीबीआई की शिकायत लगाई। सिसोदिया ने कहा कि, सीबीआई उन्हें टॉर्चर कर रही है। सिसोदिया का कहना है कि सीबीआई पूछताछ के लिए 9-10 घंटे तक बैठाती है और बार-बार वही सवाल पूछती है। सिसोदिया ने कहा कि इस तरह से सीबीआई द्वारा उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।
जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई
इधर, मनीष सिसोदिया के वकील की तरफ से दाखिल की गई जमानत याचिका पर भी कोर्ट ने अगली तारिख तय कर दी है। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब 10 मार्च को सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने इसके लिए सीबीआई को भी नोटिस जारी कर दिया है। आपको बतादें कि, सिसोदिया के वकील की ओर कोर्ट में सीबीआई रिमांड बढ़ाने का जोरदार विरोध किया गया था। वकील ने कई दलीलें पेश कीं। मगर सिसोदिया को राहत नहीं मिल सकी।
26 फरवरी को गिरफ्तार हुए सिसोदिया
बतादें कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सिसोदिया 26 फरवरी को गिरफ्तार हुए हैं। सीबीआई ने 26 फरवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अगले दिन 27 फरवरी को सिसोदिया को कोर्ट में पेश कर सीबीआई ने 5 दिन की रिमांड हासिल कर ली थी।