Manish kashyap case who is charged for making fake videos of attacks on migrants takes a different turn
BREAKING

मनीष कश्यप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई:बिहार और तमिलनाडु सरकार को किया गया नोटिस जारी !

Manish kashyap Case takes a different turn

Manish kashyap Case:तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार ने सुनवाई की। न्यायालय ने इस मामले में केंद्र के साथ-साथ बिहार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस कृष्ण मुरारी और संजय करोल की पीठ ने याचिका की आगे की सुनवाई 21 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध की है।

आपको बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की है, जिसमें उसने अपने खिलाफ विभिन्न स्थानों पर दायर प्राथमिकियों को एक साथ सम्बद्ध करने का अनुरोध किया है। याचिका में कहा गया है कि उसके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गईं हैं, जिनमें बिहार में तीन और तमिलनाडु में दो प्राथमिकी शामिल है। मनीष कश्यप ने अर्जी दाखिल कर अंतरिम जमानत की भी मांग की है। 

जेल में बंद है मनीष कश्यप

बता दे कि पिछले महीने 29 मार्च को तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ चेन्नई ले गई थी। वहां मदुरई कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस को तीन दिनों की रिमांड मिली थी, जिसमें उससे पूछताछ की गई थी। अभी फिलहाल वह 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में है। मनीष के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। और अब उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कि जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार और तमिलनाडु सरकार से नोटिस का जवाब मांगा है।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/nitish-kumar-delhi-tour-2023-started

https://www.arthparkash.com/bihar-eacher-niyamawali-2023-policy-important-points-to-be-notied

https://www.arthparkash.com/asi-dies-and-four-injured-in-bhagalpur-accident