Manipur Kuki Girls Nude Video Viral| मणिपुर में युवतियों को सड़क पर नंगा घुमाया; प्राइवेट पार्ट छेड़ती रही पुरुषों की भीड़

युवतियों को सड़क पर नंगा घुमाया; प्राइवेट पार्ट छेड़ती रही पुरुषों की भीड़, मणिपुर में मानवता का यह कैसा कत्ल? VIDEO देख गुस्से से उबल रहा देश

Manipur Kuki Girls Nude Video Viral

Manipur Kuki Girls Nude Video Viral

Manipur Kuki Girls Nude Video Viral: मणिपुर में मैतई और कुकी समुदाय के बीच सामुदायिक हिंसा चरमसीमा पर है। महीनों से पूरा मणिपुर जल रहा है, टूट रहा है, मर रहा है। वहीं बीते बुधवार की रात को मणिपुर से जो वीडियो सामने आया है। उसके बाद तो हिंसा और क्रूरता की हर हद ही पार हो गई है। इसके बाद अब न तो कुछ कहने को बचा है, न सुनने को और न कुछ देखने को। जो हुआ है वह नहीं होना चाहिए था। कभी भी नहीं। मणिपुर में मानवता का ऐसा कत्ल करने से पहले मानव मर क्यों नहीं गया।

दरअसल, मणिपुर से जो वीडियो सामने आया है। उसमें दो युवतियों को सड़क पर नंगा घुमाया जा रहा है। बताया जाता है कि, जिन दोनों युवतियों के साथ यह शर्मनाक बर्बरता की गई। उनका कुकी समुदाय से ताल्लुक है। युवतियों को जिन लोगों ने नंगा करके घुमाया वे मैतई समुदाय के लोग थे। वीडियो में दोनों युवतियों की दुर्दशा साफ देखी जा सकती है। पुरुषों की भीड़ दोनों युवतियों को जबरन दबोचे हुए है। वह छोड़ देने और रहम करने की गुहार लगा रही हैं।

फिलहाल, बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायराल होने के बाद केंद्र सरकार ने निर्देश जारी करते हुए वीडियो पर रोक लगा दी है। केंद्र सरकार ने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो रोकने को कहा है। क्योंकि वीडियो बेहद ही आपत्तिजनक है और इससे लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं। मणिपुर में एक नई हिंसा का जन्म हो सकता है।

Manipur Kuki Girls Nude Video Viral
Manipur Kuki Girls Nude Video Viral
Manipur Kuki Girls Nude Video Viral
Manipur Kuki Girls Nude Video Viral

 

युवतियों के प्राइवेट पार्ट छेड़ती रही पुरुषों की भीड़

हम भी युवतियों के इस आपत्तिजनक वीडियो को यहां अपलोड नही करेंगे। इस मामले में हर चीज से ऊपर उठकर संवेदनशीलता बेहद जरूरी है। लेकिन आपको बता दें कि, पुरुषों की भीड़ जब दोनों युवतियों को सड़क पर नंगा करके घुमा रही थी। उनके साथ मारपीट कर रही थी तो इस बीच भीड़ ने युवतियों के प्राइवेट पार्ट भी छेड़े। भीड़ लगातार कहीं युवतियों के स्तनों को पकड़ती रही तो कहीं उनकी योनि में हाथ डाला। वीडियो में दिखता है कि, पुरुषों की भीड़ दोनों युवतियों को सड़क पर घुमाते हुए खेतों की तरफ ले जा रही है। जहां युवतियों के साथ गैंगरेप होने की बात भी सामने आई है।

मणिपुर पुलिस ने खुद इस घटना में जानकारी देते हुए बताया है कि, यह घटना 4 मई को घटी थी। एक प्रेस बयान में मणिपुर पुलिस ने कहा कि, मणिपुर का वायरल वीडियो 4 मई 2023 का है। जिसमें 2 युवतियों को नग्न घुमाया गया। पुलिस ने बताया कि, इस घटना में आरोपियों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है। पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह का घटना पर बयान

मणिपुर की इस पूरी घटना पर सीएम एन बीरेन सिंह का भी बयान सामने आया है। सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि, हमने वीडियो देखा और हमें बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। हमने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की गई। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।

VIDEO देख गुस्से से उबल रहा देश, रो पड़ा सोशल मीडिया

फिलहाल, कुछ भी हो मणिपुर की इस पूरी घटना को देख पूरा देश आज सन्न है। पूरा देश गुस्से उबल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग रो रहे हैं। लोगों का कहना है कि, मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है...हमारे समाज में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती... किसी ने सोशल मीडिया पर लिखा- मणिपुर मर गया...!आज लग रहा है जैसे मणिपुर का अंतिम संस्कार हो गया...! कोई लिख रहा है- ये तस्वीरें किसी औरत के लिए ज़िंदगी भर का वो दाग़ है जो कभी नहीं मिट सकता.. ये सोच कर भी मन डर की हर सीमा लांघ जाता हैं कि इन मासूम औरतों पर क्या बीती होगी.. एन बिरेन सिंह कोई लज्जा बाक़ी हो तो फ़ौरन अपने पद से इस्तीफ़ा दे दीजिए.. और केंद्र सरकार अब और किस चीज़ का इंतज़ार कर रही?

सोशल मीडिया पर एक अन्य लिखा- है कोई ज्योति मौर्य पर चिल्लाने वाले जो मणिपुर में कुकी लड़की को निर्वस्त्र घुमाए जाने और उसके अंगों से खेलने वाले मर्दों के वीडियो पर भी उतना ही आक्रोशित और शर्मसार हों? है कोई पुरुष अधिकार संगठन जो इस वीडियो पर दो शब्द कह सके? है कोई नेशनल कमीशन फॉर वुमन इस देश में? है कोई महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सँभालने वाली स्मृति ईरानी नाम की महिला जिसका ख़ून खौले उठे निर्वस्त्र लड़की के स्तनों से खेलते मर्दों की भीड़ को देखकर?  है कोई गृहमंत्री? कोई प्रधानमंत्री? कोई क़ानून मंत्री? कोई है इस देश में इतना ग़ैरतमंद नेता जिसे महिलाओं के साथ यह सुलूक बर्दाश्त न हो?  है कोई श्राप देने वाला ऐसे समाज को? ऐसा श्राप जो फलीभूत भी हो जाए?

कोई लिख रहा है- मणिपुर की यह बेहद ही भयावह तस्वीर है, युवतियों को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है. उसके स्तनों के साथ खिलवाड़ हो रहा है, नंगी नुमाइश की जा रही है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। मणिपुर की हैवानियत देखकर किसका खून नहीं खौल रहा होगा ??? मुझे पूरा यक़ीन है कि ये मरी हुई सरकार और बेशर्मी की चादर ओढ़ कर सोए कुछ लोग कुछ नही बोलेंगे। सड़े हुए समाज का ये भी एक चेहरा है ! दुर्भाग्य हैं इस देश का जहां कभी बेटियां देवी स्वरूप होती थी आज किस तरह से उनके साथ बर्बरता हो रही है…

किसी ने लिखा- मणिपुर में अभद्रता की सारी सीमाएं लांघ दी गई। कैसा नंगा समाज है जहां अधिकारों की मांग के लिए भी महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है। कैसा नंगा प्रशासन है जिनके हाथों में ताकत और बंदूक होते हुए भी खाली खोखे लगते हैं। इस तस्वीर का हर चेहरा मौत के काबिल है और राज्य सरकार धिक्कार के! राष्ट्रपति शासन ऐसी परिस्थितियों के लिए है। PM मोदी चुप क्यों हैं?

कोई लिख रहा है- मणिपुर में 2 युवतियों को निर्वस्त्र करके रोड पर घुमाया गया। भीड़ तंत्र नग्न लड़कियों के शरीर से खेल रही है... स्तनों के साथ खिलवाड़ हो रहा है, उसके जनांगों में हाथ डाला जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करने की हिम्मत नही हो रही है... वीडियो में दिख रहे ऐसे सभी दरिंदों को तत्काल फांसी होनी चाहिए.. सबको मिलकर आवाज उठानी है..

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा- मैं सो नही पाई

DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल का कहना है कि, मणिपुर से बहुत ही ज्यादा खतरनाक वीडियो सामने आया है जिसको देखकर मैं पूरी रात सो नहीं पाई हूं। मुझे शर्म आ रही है कि केंद्र सरकार पिछले तीन महीने से चुप बैठी है और पीएम ने इस पर एक भी बयान नहीं दिया है। मैं आज मणिपुर के सीएम और पीएम मोदी को एक पत्र लिख रही हूं कि मणिपुर में हिंसा खत्म करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

केजरीवाल ने कहा- मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि, मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। भारतीय समाज में इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती। मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक बनते जा रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूँ कि वे मणिपुर के हालातों पर ध्यान दें। इस वारदात की वीडियो में दिख रहे दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। भारत में ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

भगवंत मान की PM मोदी से अपील

मणिपुर की घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी निंदा की है। भगवंत मान ने कहा कि, मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है...हमारे समाज में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती... मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूं कि इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त और मिसाली कार्रवाई होनी चाहिए...साथ ही मणिपुर के हालातों पर भी ध्यान देने की जरूरत है जो दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं...

कांग्रेस ने कहा- पीएम मोदी कुछ नहीं कर रहे

मणिपुर की घटना पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि, प्रधानमंत्री मणिपुर के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं, वे विभिन्न देशों से आ गए पर उनके पास मणिपुर जाने के लिए समय नहीं है। वहां रेप हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के पास 38 पार्टियों को बुलाने का समय है पर आप वहां नहीं जा रहे हैं। राहुल गांधी के पास कोई साधन नहीं था फिर भी वे मणिपुर गए और लोगों से मिलकर आए।

अक्षय कुमार बोले- कड़ी कार्रवाई हो

मणिपुर की घटना पर एक्टर अक्षय कुमार ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अक्षय कुमार ने कह कि, मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, घृणा हुई। मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी खौफनाक हरकत करने के बारे में न सोचे।

मणिपुर में करीब तीन महीनों से हिंसा के हालात बने हुए हैं

आपको बतादें कि, मणिपुर में जातीय हिंसा पनपने के बाद हालात लगातार बिगड़े हुए हैं। मई से मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष शुरू हुआ था और इसके बाद राज्य में जातीय हिंसा भयावह हो गई। जगह-जगह आगजनी-तोड़फोड़ हो रही है। गोलियां चल रही हैं। लोग मर रहे हैं। हिंसा पर काबू पाने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों को मैदान में उतारा गया है। लेकिन हालात संभल नहीं रहे।