मार्केट की सड़कों पर किए अतिक्रमण को हटाने के लिए मनीमाजरा पुलिस ने चलाया अभियान
Manimajra police launched campaign
- मनीमाजरा थाना प्रभारी रामदयाल ने थाना पुलिस को साथ लेकर सड़कों से हटवाई गाड़ियां
- सड़कों पर खड़ी 39 गाड़ियों के कांटे चालान
चंडीगढ़,, ( मनीष): Manimajra police launched campaign: इलाके की सबसे बड़ी समस्या का हाल करने के लिए मनीमाजरा थाना प्रभारी रामदयाल ने खुद सड़कों पर उतरकर का समाधान करना शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होंने रविवार शाम को 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक स्पेशल अभियान चलाया। जिसमें मनीमाजरा पुलिस थाना के सभी मुलाजिम शामिल थे। इस अभियान के तहत उन्होंने मनी माजरा के इलाके में घूम कर सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को हटाया और लंबे समय से खड़ी रहने वाली गाड़ियों के चालान काटे। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किया अतिक्रमण को भी हटाकर लोगों को राहत दी है। अभियान में सबसे पहले पिपली वाला टाउन की सड़क पर खड़ी 6 गाड़ियों के चालान काटे गए। उसके आगे शांति नगर की में सड़क से लेकर ठाकुरद्वारा और गोविंदपुरा और अंदर मोरी गेट बाजार की सड़कों पर पुलिस कर्मचारियों ने घूम कर सड़क के सभी वाहनों को हटवा कर सड़क को खाली करवाया। पुलिस ने इन सड़कों पर खड़े 39 गाड़ियों के चालान कल 39 चालान भी काटे हैं। गाड़ियों के चालान काटे हैं जो की लंबे समय से बंजारों की सड़कों पर खड़े थे। मनीमाजरा थाना प्रभारी रामदयाल का कहना है कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा और मनी माजरा की किसी भी मार्केट की सड़क पर वाहन को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा इसके अलावा उन्होंने कहां की जो दुकानदार सड़क पर कब्जा करेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । दो दिन पहले गोविंदपुर के दुकानदारों और स्थानीय समाजसेवी लोगों ने पुलिस पब्लिक मीटिंग में थाना प्रभारी के सामने यह समस्या रखी थी कि सड़कों पर वाहन खड़े होने से उनका व्यापार और दुकानदारी प्रभावित हो रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी रामदयाल ने यह अभियान चलाया है।
लोगों ने अभियान की की सरहाना...
सालों साल से चली आ रही इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस द्वारा इस तरह उठाए गए कदम को लेकर सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की है। माड़ीवाला टाउन वेलफेयर एसोसिएशन के तजिंदर कंकरवाल ने कहा कि वह नगर निगम की कमिश्नर से लेकर चंडीगढ़ के एसएसपी तक को पत्र लिखकर थक चुके हैं, लेकिन ऐसी कार्रवाई किसी ने नहीं की है ऐसे में मनीमाजरा थाना प्रभारी रामदयाल ने यह कदम उठाकर शहर की सड़कों को खाली करवाना और अतिक्रमण का कार्य करके लोगों को बड़ी राहत दी है। उनका कहना है कि पूरे मनीमाजरा के लोग सड़कों पर हुए अतिक्रमण और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों से परेशान है। जिसे राहत दिलाने की कोशिश रविवार को पुलिस ने शुरू कर दी है। इसके लिए हम थाना प्रभारी का आभार व्यक्त करते रहेंगे। वहीं ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एस एस परवाना का कहना है कि पुलिस को ऐसी कार्रवाई करती रहना चाहिए और शहर की सभी सड़कों और चौराहे खाली करवाने चाहिए। जिससे आम लोगों का चलना आसान होगा। जिससे स्कूली बच्चों के अलावा महिलाओं और बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी। इस कार्य को शुरू करके थाना प्रभारी रामदयाल ने बहुत बड़ा राहत कार्य किया है। इसके लिए ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उनको सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं अकाली दल के नेता सरजीत सिंह राजा, ट्रस्ट व्यापार मंडल के प्रधान प्रदीप बागरा ने मनीमाजरा थाना प्रभारी द्वारा चलाए गए इस अभियान की प्रशंसा की है।
यह पढ़ें:
वार्ड नंबर 12 से बसपा से चुनाव लड़ चुके दीपक सिद्धू अपनी पूरी टीम के साथ आप में शामिल हुए
लीज होल्ड संपत्तियों के जीपीए मामलों पर प्रशासन 15 दिनों में लेगा निर्णय