मनीमाजरा निरंकारी भवन आज लगेगा रक्तदान शिविर
मनीमाजरा निरंकारी भवन आज लगेगा रक्तदान शिविर
चंडीगढ़, ( मनीष ) : रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं । बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आज रविवार को मौली जागरां रोड स्थित निरंकारी भवन मनीमाजरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । मनीमाजरा ब्रांच के इंचार्ज मुखी अमरजीत सिंह ने बताया कि रविवार
को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संत निरंकारी सत्संग भवन यह शिविर चलेगा।