ई-नेम खरीद से मंडियां और आढ़ती हो जाएंगे बर्बाद: सतीश जैन
ई-नेम खरीद से मंडियां और आढ़ती हो जाएंगे बर्बाद: सतीश जैन
अनाज के व्यापारी आढ़ती का व्यापार चौपट हो जाएगा और वह भूखा मरने के लिए मजबूर होगा
E- Name Purchase : चंडीगढ़, 5 सितम्बर: इनेलो के व्यापार मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर व्यापारियों के हित के खिलाफ फैसले लिए जा रहे हैं और चन्द बड़े औद्योगिक घरानों को राहत के नाम पर खुली छूट दी जा रही है। इसी कड़ी में एक और नया तुगलकी फरमान हरियाणा सरकार की गठबंधन सरकार ने किया है, ई-नेम खरीद लागू करने का निर्णय लिया है। यह प्रणाली कम्प्यूटर द्वारा अनाज मंडियों में माल खरीद करेगी जो बहुत ही जटिल प्रक्रिया है। खरीदार व्यापारी को माल उठाने से पहले खरीदे हुए माल की ई-पेमेंट सीधे किसानों के खातों में जाएगी जिससे अन्नदाता को तो भारी नुकसान उठाना ही पड़ेगा। व्यापारी जो फसल की खरीद करेंगे वो नमी और तोल के नाम पर किसानों का पैसा काटेंगे और मनमाने भाव पर किसानों से फसल खरीदेंगे। वहीं, अनाज के व्यापारी आढ़ती का व्यापार चौपट हो जाएगा और वह भूखा मरने के लिए मजबूर होगा। पहले ही सरकार ने साइलो हाउसों को मंजूरी देकर बड़े उद्योगपतियों को सीधे माल खरीदने का प्रावधान कर आढ़तियों की कमर तोडऩे का काम किया है।
इनेलो व्यापार मंडल गठबंधन सरकार की इस नई नीति का पुरजोर विरोध करता है और सरकार से मांग करता है पूर्व की भांति मंडियों में माल की खरीद की इजाजत सरकार दे जिससे किसानों को और आढ़तियों को राहत मिले यदि सरकार अपने अडिय़ल रवैया पर अड़ी रही तो इनेलो व्यापार मंडल प्रदेशभर में सरकार के इस व्यापारी विरोधी निर्णय के खिलाफ आंदोलन करेगी।