Himachal Pradesh : मंडी के प्रवीण रावत की पेंटिंग को मिला राष्ट्रीय सम्मान
- By Krishna --
- Monday, 09 Jan, 2023
Mandi's Praveen Rawat's painting got national honor
Mandi's Praveen Rawat's painting got national honor : मंडी। मंडी जिला के प्रवीण रावत की पेंटिंग सिटी ऑफ गोल्ड को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। राज्य संग्रहालय शिमला द्वारा आयोजित, राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी २०२३ में प्रदर्शित प्रवीण रावत की इस पेंटिंग को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। जिसके लिए उन्हें २१ हजार रूपए की राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया है। चित्रकार प्रवीण कुमार मंडी जिला की बल्ह तहसील के पस्ता गांव से संबंधित हैं।
पुरस्कृत पेंटिंग में मंडी शहर व शिवरात्रि मेले की झलक / Glimpses of Mandi city and Shivratri fair in award-winning painting
चित्रकला के प्रति रूझान के चलते प्रवीण कोरे कैन्वास पर अपनी कल्पना के रंग भरते चले जाते हैं। पुरस्कृत कृति के बारे में प्रवीण रावत ने बताया कि इस पेंटिंग में मंडी शहर और शिवरात्रि मेले की झलक दिखाई गई है। यह पेंटिंग वर्तमन में राज्य संग्रहालय शिमला में प्रदर्शित की जा रही है। जो 31 जनवरी 2023 तक राज्य संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएगी। जवाहर लाल नेहरू कला महाविद्यालय शिमला एवं कुरूक्षेत्र विश्व विद्यालय से एमएफए की डिग्री हासिल प्रवीण रावत को राज्य संग्रहालय शिमला द्वारा वर्ष 2018 में भी राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।
राष्ट्रीय चित्रकला शिविर 2021 के लिए भी हुआ था प्रवीण का चयन / Praveen was also selected for National Painting Camp 2021
इसके अतिरिक्त ललित कला अकादमी नई दिल्ली द्वारा स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर राष्ट्रीय चित्रकला शिविर 2021 के लिए भी प्रवीण का चयन हुआ था। उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश विवि की ओर से 2018 के राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कांस्य पदक जीता। 2019 में इंटर नेशनल सी साईड आर्ट कैंप जो पश्चिम बंगाल में आयोजित किया गया था में भी प्रवीण का चयन हुआ था। इसके अलावा अन्य कई पुरस्कारों से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है।
हिमाचली संकृति व लोककला को अपनी चित्रकला का आधार मानते हैं प्रवीण / Praveen considers Himachali culture and folk art as the basis of his painting
हाल ही में प्रसिद्ध साहित्यकार मुरारी शर्मा के प्रकाशनाधीन उपन्यास देबकू एक प्रेम कथा के आवरण और भीतर के चित्रों का चित्रांकन भी उनके द्वारा किया गया है। प्रवीण ने बताया कि हिमाचली संकृति और लोककला को अपनी चित्रकला का आधार मानते हैं। वहीं पर उनके चित्र मंडी कलम से भी प्रभावित रहते हैं।
ये भी पढ़ें ...
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट का विस्तार, राज्यपाल ने सात नए मंत्रियों को दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें ...
ऊना पुलिस बड़ा कारनामा, 5 लोगों को ड्रग्स चिट्टा समेत किया गिरफ्तार