मंडी-कुल्लू हाई-वे आज नही हुआ बहाल, बीच राह फंसे सैकड़ों सैलानी, मंडी में खाली करवाए 113 घर
- By Arun --
- Monday, 10 Jul, 2023
Mandi-Kullu highway not restored today, hundreds of tourists stranded, 113 houses evacuated in Mandi
मंडी:भारी बारिश और ब्यास की बाढ़ की चपेट में आने के बाद कई जगहों पर बंद हुआ मंडी-कुल्लू एनएच आज भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाएगा। सोमवार को भी सुबह से लगातार बारिश होने और पहाडिय़ों चट्टाने गिरने के कारण इस मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने का काम प्रभावित हुआ है, जिससे इस मार्ग के आज भी यातायात के लिए बहाल होने की संभावना काफी कम है।
इसके साथ बजौरा-कटौला-मंडी मार्ग भी कई जगहों पर बंद है। इस कारण अभी भी मंडी-कुल्लू में हजारों पर्यटक व लोग फंसे हुए हैं। पर्यटकों ने होटल-ढाबों व लोगों के घरों में शरण ली है, जबकि बड़ी संख्या में पर्यटकों की रविवार की रात अपने वाहनों में भी कटी है। औट, नगवाई, बजौरा, कुल्लू के साथ ही मंडी, बल्ह, नेरचौक और सुंदरनगर में पर्यटकों को रोका गया है। यहां पर्यटकों ने बड़ी मुशिकल से रात काटी है।
मंडी से कुल्लू के बीच एनएच पंडोह तक कई जगहों पर, उसके बाद थलौट में फोरलेन टनल के पास लेफ्ट लेन और दवाडा में ब्यास का पानी सडक़ पर आने से यातायात बंद है, वहीं इसके साथ ही मंडी जिला में कई अन्य मार्ग भी बंद पड़े हुए हैं। एएसपी मंडी सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण मार्ग बहाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच अब कल तक बहाल होने की उम्मीद है।
कुल्लू में जरूरी सामान का संकट
रविवार सुबह मंडी कुल्लू एनएच के बंद होने के कारण कुल्लू जिला और मंडी से आगे के क्षेत्र में लोगों को जरूरी सामान की किल्लत से झूजना पड़ रहा है। सभी मालवाहक वाहन मंडी में ही रोके गए हैं। इस कारण सोमवार को भी कुल्लू व मंडी से आगे दूध, दही, बै्रड, दवाईयों, राशन, गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल की आपूर्ति नहीं जा सकी है।
सबसे ज्यादा नुकसान पंडोह में, खाली कराया रोपड़ू गांव
रविवार की बाढ़ में सबसे अधिक नुकसान पंडोह कस्बे में हुआ है। जबकि ब्यास किनारे बसा घराण का रोपड़ू गांव पूरी तरह से खाली करवाया गया है। रविवार की बाढ़ में यहां घराण स्कूल सहित पूरा गांव बाढ़ में डूब गया था। इसी तरह से पंडोह में दो दर्जन से अधिक घर बाढ़ के पानी में डूबे हैं। बाढ़ का स्तर कम होने से पानी पीछे तो हटा है, लेकिन लोगों को गहरे जख्म दे गया है। पंडोह में चार मकान बाढ़ में पूरी तरह से बह गए हैं, जबकि तीन दर्जन घरों में पानी घुसने से लाखों का नुकसान हुआ है। पंडोह के व्यापारियों को भी करोड़ों का नुकसान पहुंचा है। पंडोह क्षेत्र में बिजली पानी और इंटरनेट सुविधा सब बंद पड़ी हुई है।
मंडी में खाली करवाए 113 घर
ब्यास नदी में आई बाढ़ और उसके अभी भी संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने मुख्यालय से लेकर पंडोह तक ब्यास के साथ 113 घरों को खाली करवा दिया है। इनमें से कई घरों में पहले ही पानी घुस चुका है। प्रशासन ने समय रहते रविवार देर शाम और सोवार सुबह शेष घरों को खाली करवा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है, जिसमें पंडोह में 60, घ्राण 10, खलियार पुरानी मंडी 12, भ्यूली 25 और पड्डल में 6 घरों को खाली करवाया गया है