Mandi MP Kangana Ranaut- ''मुझसे मिलना है तो अपना आधार कार्ड साथ लाएं''; BJP सांसद कंगना रनौत ने मंडी के लोगों से क्या कहा

''मुझसे मिलना है तो अपना आधार कार्ड साथ लाएं''; BJP सांसद कंगना रनौत ने मंडी के लोगों से कहा- काम भी लेटर में लिखा होना चाहिए

Mandi BJP MP Kangana Ranaut Will Met Peoples With Aadhaar Card News

Mandi BJP MP Kangana Ranaut Will Met Peoples With Aadhaar Card News

Mandi MP Kangana Ranaut: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में रहती हैं। अब कंगना एक बार से काफी चर्चा में हैं। दरअसल, सांसद कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा क्षेत्र के अपने लोगों के सामने उनसे मुलाकात को लेकर एक शर्त रखी है। कंगना का कहना है कि, मंडी के लोग जब उनसे मिलने के लिए आएं तो उन्हें अपना आधार कार्ड साथ में लाना होगा। इसके अलावा वह किस वजह से मिलने आ रहे हैं, उन्हें क्या काम है। वह सब एक लेटर में लिखा होना चाहिए।

दरअसल, बीजेपी सांसद कंगना रनौत बीते बुधवार को मंडी में मौजूद थीं और यहां उन्होंने लोगों से मिलने और उनके कामों को सुनने के लिए जन संवाद केंद्र का उद्घाटन किया। इसी जन संवाद केंद्र में अब कंगना रनौत बैठा करेंगी और लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निराकरण करने का प्रयास करेंगी।

कंगना रनौत का कहना है कि, लोग उनसे मिलने के लिए इस जन संवाद केंद्र के अलावा व्यक्तिगत तौर पर कुल्लू-मनाली के उनके घर या फिर सरका घाट के पास बने उनके घर में भी आ सकते हैं। इसके साथ ही कंगना ने कहा कि, मंडी उनके कार्यालय में उनका चक्कर एक महीने या दो महीने में एक बार लगा करेगा। हालांकि, वह फ्री होने पर एक महीने में दो से तीन बार भी आ सकती हैं। उनके न होने पर उनके प्रतिनधि लोगों के लिए मौजूद रहेंगे।

लोगों को आधार कार्ड साथ लाने वाली बात क्यों?

दरअसल, कंगना रनौत ने मंडी के लोगों को अपने कार्यालय को लेकर जानकारी दी। इसी बीच उन्होंने लोगों से कहा कि, जब लोग उनसे मिलने आएं तो अपना आधार कार्ड साथ में लेकर आएं। कंगना रनौत का कहना है कि, हिमाचल और मंडी में पर्यटक बहुत ज्यादा आते हैं। कई बार पर्यटक और उनके चाहने वाले उनसे मिलने के लिए आ जाते हैं। पर्यटकों की वजह स्थानीय लोगों को असुविधा हो जाती है।

इसलिए यह जरूरी है कि मंडी के लोग जब उनके पास आयें तो आधार कार्ड साथ लाएं। इससे यह पता चल जाएगा कि वो मंडी लोकसभा क्षेत्र के ही हैं और बाहरी नहीं हैं। कंगना रनौत ने कहा कि मंडी में प्रवास के दौरान वह अपना पूरा समय अपने क्षेत्र के लोगों को देना चाहती हैं, इसलिए वह नहीं चाहती कि इस दौरान कोई अन्य बाहरी पर्यटक लोग उनसे मिलें।

काम भी लेटर में लिखा होना चाहिए

कंगना रनौत का कहना है कि, लोग मेल भेजने या अन्य किसी माध्यम से उनतक अपने काम को पहुंचाने की बजाय सीधे आकर उनसे मिलें। जब सामने से लोग मिलेंगे तो उनके काम पर चर्चा हो सकेगी और वह काम संज्ञान में भी रहेगा. इसके अलावा जब भी लोग उनके पास काम लेकर पहुंचे तो वह काम लेटर में लिखा होना चाहिए। लोग लिखकर लाएंगे तो उसे सुनने और समझने में उन्हें तो आसानी होगी ही, उसपर एक्शन भी तेजी से होगा और समय भी बचेगा।

केंद्र से जुड़े काम ही लेकर पहुंचे लोग

मंडी में लोगों से संवाद करते हुए सांसद कंगना रनौत ने साफ कर दिया है कि वह केंद्र से जुड़े कामों को लेकर ही उनतक पहुंचे। हालांकि, कंगना ने कहा कि, लोग और भी काम लाएंगे तो भी उन्हें अच्छे से गाइड किया जाएगा। लेकिन उनसे अनुरोध है कि अगर उनका कोई काम केंद्र से जुड़ा है, जैसे आवास योजना में मकान नहीं मिला, आयुष्मान कार्ड नहीं बना या जल योजना समेत जो केंद्र से जुड़े काम हैं, वो लेकर उनतक आएं, वो काम वो जरूर करवाएंगी। कंगना रनौत ने कहा कि, लोग उनके कार्यालय को अपना कार्यालय ही माने और बेझिझक आएं। यहां आकर उनके साथ मिलकर काम करें और जनसेवा में सहयोग दें।