अचानक बढ़ा मंदाकिनी का जलसतर, नदी पार कर रहे दो युवक फंसे, एसडीआरफ ने रेस्क्यू कर बचाई जान

अचानक बढ़ा मंदाकिनी का जलसतर, नदी पार कर रहे दो युवक फंसे, एसडीआरफ ने रेस्क्यू कर बचाई जान

अचानक बढ़ा मंदाकिनी का जलसतर

अचानक बढ़ा मंदाकिनी का जलसतर, नदी पार कर रहे दो युवक फंसे, एसडीआरफ ने रेस्क्यू कर बचाई जान

उत्तरकाशी. उत्तराखंड में मंदाकिनी नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से दो युवक नदी के दूसरे छोर पर फंस गए. दोनों युवकों के फंसने की सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया है. बताया गया है कि पानी का स्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ने पर युवक कथित तौर पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड नदी में फंस गया था.

जानकारी के अनुसार केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. नदी पहले सामान्य बह रही थी, जिसके चलते दो युवक उसको पार कर दूसरी ओर सामान लेने चले गए. इसी बीच नदी का जल स्तर बढ़ गया. नदी की दूसरी ओर फंसे युवकों में घोड़ा संचालक सिद्धार्थ राणा व सागर निवासी चोपता बताए गए. नदी के तेज बहाव के कारण वह दूसरे छोर पर ही फंस गए और मदद की गुहार करने लगे.

रस्सी के सहारे निकाले गए दोनों युवक
नदी के तट पर फंसे युवकों की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर चौकी गौरीकुंड से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. युवकों के नदी में फंसने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया. एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. इसमें नदी के दूसरे छोर तक रस्सी डालकर दोनों युवकों को उसके सहारे से सकुशल बाहर निकाल लिया है.

नदियों के पास न जाने की हिदायत
रेस्क्यू के बाद पुलिस ने लोगों को नदी के पास न जाने की हिदायत दी है. बारिश होने के कारण पहाड़ी नदियों का जल स्तर पलक झपकते ही बढ़ जाता है, जो लोगों के लिए मुसीबत खड़ी सकता है.