डरावना VIDEO! कुर्सी पर बैठा शख्स और आ गई मौत; होटल में परिवार लेकर खाना खाने पहुंचा था, अचानक हार्ट अटैक आया, सब खत्म
Man Suffers Heart Attack in Hotel While Having Food With Family
Man Heart Attack in Hotel: जिंदगी तो बेवफा है, एक दिन ठुकराएगी... मौत तो महबूबा है, साथ लेकर जाएगी... एक फिल्मी गीत के ये बोल जहन में उस समय ताजे हो उठते हैं जब मौत की एक ऐसी तस्वीर सामने आती है जो स्वीकार नहीं हो पाती। दरअसल, इन दिनों हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन मामलों में देखने को मिलता है कि, हंसते-खेलते लोग पल भर में जिंदगी से जुदा हो जा रहे हैं। किसी को खाते-पीते अचानक हार्ट अटैक आ गया तो कोई अखबार पढ़ते, सैर करते और उठते-बैठते हार्ट अटैक से मर गया। ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें लोग और नौजवान चलते-फिरते, नाचते, दवाई लेते और जिम में एक्सरसाइज करते हुए सेकेंडों में मौत के शिकार हो गए हैं। वहीं इसी कड़ी में अब एक शख्स की होटल में खाना खाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हुई है।
परिवार के साथ खाना खाने होटल पहुंचा था शख्स
बताया जाता है कि, यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। शख्स अपने परिवार को लेकर एक होटल में खाना खाने के लिए पहुंचा था। होटल पहुंचकर शख्स ने खाने का ऑर्डर दिया। वहीं जब शख्स के सामने टेबल पर खाना लगकर आया तो इसी बीच खाना शुरू करने से पहले अचानक शख्स को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुवात में तो परिवार वाले जान ही नहीं पाये कि शख्स को आखिर हुआ क्या है? क्योंकि शख्स कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक टेबल पर झुक गया था। पहले परिवार ने सोचा कि कुछ और बात है।
हार्ट अटैक आने की स्थिति में क्या करें?
ये स्थिति हम में से किसी के साथ भी घटित हो सकती है। इसलिए अगर आपके सामने ऐसी कोई भी स्थिति आती है तो सबसे पहले मरीज़ को फ़र्श पर लेटा कर उसका पल्स और धड़कन देखने की कोशिश करें। किसी एक व्यक्ति को फ़ौरन एंबुलेंस को कॉल करने को कहें। अगर नज़दीकी अस्पताल का नंबर है तो उसपर कॉल करें। अगर पल्स नहीं मिल रहा तो तुरंत CPR शुरू करें। मरीज़ के आसपास भीड़ ना लगाएँ और CPR तब तक देते रहें जब तक मदद ना आ जाये या मरीज़ का पल्स ना मिलने लगे।
CPR देने की विधि अगर आपको मालूम नहीं है तो आप यहां जान लीजिये। आप मरीज के कन्धों के पास घुटनों के बल बैठ जाएं। इसके बाद अपनी एक हाथ की हथेली को मरीज की छाती के बीच में रखें. दूसरे हाथ की हथेली को पहले हाथ की हथेली के ऊपर रखें। अपनी कोहनी को सीधा रखें और कन्धों को मरीज के छाती के ऊपर सीधाई में रखें। अपने ऊपर के शरीर के वजन का इस्तेमाल करते हुए मरीज की छाती को कम से कम 2 इंच (5 सेंटीमीटर) और ज़्यादा से ज़्यादा 2.5 इंच (6 सेंटीमीटर) तक दबाएं और छोड़ें। एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। अगर आपको फिर भी सीपीआर देना नहीं आ रहा है, तो व्यक्ति के हिलने डुलने तक या मदद आने तक उसकी छाती दबाते रहें।
हार्ट अटैक की अन्य खबरें