Man jumps infront of train, dies
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

बिहार के जमुई में ट्रेन से कटा युवक:मौत !

Man jumps infront of train in Jamui,dies

Jamui News:बिहार के जमुई जिले में किऊल-जसीडीह रेलखंड के जमुई रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान श्याम कुमार साह के रूप में की गई है। यात्रियों का कहना है कि रविवार की सुबह किऊल-जसीडीह रेलखंड के जमुई रेलवे स्टेशन पर श्याम कुमार साह नामक युवक अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहा था, जैसे ही ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन पर पहुंचा उसे पहले मृतक युवक और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिससे नाराज युवक ने ट्रेन की आगे पटरी पर अपना सर रख दिया, जिससे उसकी गर्दन शरीर से अलग हो गई।

सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि युवक रेलवे स्टेशन पर खड़ा था और अपनी पत्नी से भी बात कर रहा था। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची, अचानक से युवक ने ट्रेन की पटरी पर अपना सर रख दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी के बाद रेल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने में जुट गई है।

बताया जा रहा कि श्याम कुमार साह लखीसराय जिले के बडहिया का रहने वाला है और वह घरेलू विवाद से परेशान था। हालांकी रेल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।अचानक हुई इस घटना के बाद शव देखने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। हालांकि रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। वही रेल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई हैं।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/principal-uses-children-to-carry-the-heavy-sackful-of-potatoes-for-mid-day-meal