नाचते फूफा पर मौत का शिकंजा, LIVE VIDEO; बैंड-बाजे पर महिलाओं संग थिरक रहे थे, 5 सेकेंड में खत्म हो गई जिंदगी
Man Died In 5 Seconds While Dancing
Man Died In 5 Seconds While Dancing: जिंदगी को लेकर अब एक डर (Fear About Life) सा लगने लगा है क्योंकि इसकी डोर अब बेहद कमजोर हो चली है। कब-किस स्थिति में टूट जाए कुछ नहीं पता| चंद सेकेंड में सारा खेल तमाम हो जाता है|
दरअसल, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि लोग गाड़ी चलाते हुए, अखबार पढ़ते हुए, बैठे हुए, चलते हुए और नाचते हुए अचानक से मर जा रहे हैं| यह सब देखना दिलो-दिमाग को विचलित कर रहा है और अब इस कड़ी में एक और ताजी घटना सामने आ गई है| जो कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी से है| यहां भतीजे की शादी में शामिल होने आए फूफा की नाचते हुए मौत हो गई| घटना का पूरा वीडियो (Man Died While Dancing Viral Video) भी सामने आया है। 5 सेकेंड के इस वीडियो में जिंदगी का खेल कैसे तमाम होता है, यह साफ-साफ दिख रहा है|
बैंड-बाजे पर महिलाओं संग थिरक रहे थे
बताते हैं कि, भतीजे की बारात निकलने वाली ही थी, कुछ रस्में अदा की जा रहीं थीं और इसी बीच बैंड-बाजे पर नाच-गाना हो रहा था| जहां भतीजे के फूफा ने परिवार की कुछ महिलाओं के साथ थिरकना शुरू कर दिया| फूफा कुछ देर ही नाच पाए थे कि इतने में अचानक से उनके कदम ठहरने और लड़खड़ाने लगे और इसके बाद कुछ सेकेंडों में फूफा जमीन पर गिर पड़े|
हालांकि, एक पल के लिए आसपास मौजूद लोगों को लगा कि फूफा कोई डांस स्टेप कर रहे हैं। लेकिन जब फूफा ने कोई हरकत ही नहीं की तो बैंड-बाजे बन्द करवाए गए और फूफा को उठाने की कशिश की गई मगर फूफा कोई जवाब नहीं दे रहे थे| लोग घबरा गए और फूफा को फौरन अस्पताल ले जाया गया| जहां डॉक्टरों ने फूफा को मृत घोषित कर दिया। मृतक फूफा का नाम मनोज (उम्र 45 साल के करीब) बताया जाता है|
हार्ट अटैक आया या कुछ और?
जिस तरह से फूफा की मौत हुई है उससे आशंका जताई जा रही है कि उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी जिंदगी की सांसे थम गईं| बताया जाता है कि, मृतक फूफा का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है| जहां उनकी मौत का सही कारण पता चल पाएगा।
देखिए वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो देखने वाले चिंता में
इधर, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जो भी देख रहा है वह चिंता में है| कोई लिख रहा है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं दिल और दिमाग को विचलित करने वाली हैं तो कोई लिखता है- ऐसी मौतें लगातार हो रही हैं। लेकिन इन मौतों का जिम्मेदार कौन है, कोई कुछ नहीं बोलता। सब मौन हैं।