Man Crosses Track When Train Passes: जैसे ही पास आई ट्रेन, धीरे से चलते हुए ट्रैक पार करने लगा शख्स
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

जैसे ही पास आई ट्रेन, धीरे से चलते हुए ट्रैक पार करने लगा शख्स, Kick फिल्म में सलमान खान का सीन याद आ गया

Man Crosses Track When Train Passes

Man Crosses Track When Train Passes

Man Crosses Track When Train Passes : लोग कुछ भी करते हैं| सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है| जो कि काफी वायरल हो रहा है| यह वीडियो जो कोई भी देख रहा है उसे Kick फिल्म में सलमान खान के ट्रेन वाले सीन की याद आ जा रही है कि सलमान खान ने कैसे पास आ गई ट्रेन के सामने से ट्रैक को चलते-चलते पार किया था| बतादें कि, इस वीडियो में भी एक शख्स सलमान खान की तरह ही जानलेवा कारनामा करता है|

यह पढ़ें - मौत को आवाज देती सेल्फी: जंगल से निकल सड़क पार कर रहा था टाइगर, युवक उसके पास सेल्फी लेने पहुंच गए

वीडियो में दिखता है कि, शख्स ट्रैक के पास आकर खड़ा है और ट्रेन का पास आने का इन्तजार कर रहा है| वहीं, थोड़ी देर बाद ट्रेन सामने से हॉर्न देती हुई आगे की ओर चली आ रही दिखती है| लेकिन शख्स मौके से हटता नहीं है और ट्रेन जैसे ही नजदीक आती है| वैसे ही शख्स धीरे से चलते हुए ट्रैक पार करने लग जाता है| लेकिन इसी बीच मौके पर दो लोग भागते हुए आते हैं और उनमें से एक, इस शख्स के पीछे भागता है और इसे पकड़कर जल्दी से ट्रैक पार करता है| इधर, ट्रेन भी आगे जाकर रुक जाती है|

एक्टिंग कर रहा था शख्स?

आजकल रील का जमाना है, वीडियो को देखते हुए कहा जा रहा है कि शख्स एक्टिंग कर रहा था| सारा कुछ स्क्रिप्टेड था| क्योंकि लोग कह रहे है कि जिस हिसाब से कैमरे से वीडियो बनाया गया है| उससे यह वीडियो स्क्रिप्टेड लग रही है| खैर, जो भी हो लेकिन यह खतरनाक है| इससे लोगों को भी गलत सन्देश जाता है| रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी का बताया जाता है|

देखें वीडियो