चंबा- जोत मार्ग पर कार में जिंदा जल गया शख्स, बीएसएफ में दे रहा था सेवाएं
- By Arun --
- Thursday, 29 Jun, 2023
Man burnt alive in car on Chamba-Jot Marg, was serving in BSF
चंबा:चंबा जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर जोत नामक स्थान पर बीएसएफ में सेवाएं दे रहा कांगड़ा के शख्स कार में जिंदा जल गया। शख्स की पहचान नूरपुर की पंचायत गैही लगोड़ के निवासी अमन राणा पुत्र रघुवीर सिंह के रूप में हुई है। अमन की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है। आग लगने की घटना इतनी भयावह थी कि चालक का पूरी शरीर जल गया है और केवल कंकाल ही बचा है।
गत सायं घर से चंबा के निकला था अमन
गैही लगोड़ पंचायत के पूर्व उपप्रधान अनूप सिंह राणा ने बताया कि अमन राणा बीती शाम को घर से चंबा के लिए अपनी बोलेनो कार (hp38-9306)रवाना हुआ था। यह दर्दनाक हादसा चंबा के जोत से कुछ किमी दूर आधी रात को हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
अमन का शरीर भी इस कदर जल चुका है कि मात्र अस्थियां ही शेष बची है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी प्राप्त होगी, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जले हुए शव को कब्जे में ले लिया है तथा आगामी जांच जारी है।