'जहरीले सांप' की तरह हैं पीएम मोदी; कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का आपत्तिजनक बयान, बोले- जहर चखेंगे तो मौत हो जाएगी
Mallikarjun Kharge Says PM Modi Snake Like
Mallikarjun Kharge Says PM Modi Snake Like: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। दरअसल, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर खड़गे एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जहां इसी बीच बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए खड़गे शब्दों का संतुलन खो बैठे। खड़गे ने पीएम मोदी तुलना जहरीले सांप से कर डाली। खड़गे ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी 'जहरीले सांप' की तरह है और यदि आप ऐसे जहर को चखेंगे तो आपकी मौत हो जाएगी... बतादें कि, इससे पहले भी मल्लिकार्जुन खड़गे ऐसे आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। गुजरात चुनाव के दौरान खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की थी। खड़गे ने पीएम मोदी को रावण बताया था।
जहरीले सांप वाले बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार
इधर, मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी पर जहरीले सांप वाले बयान को लेकर बीजेपी एक्टिव हो गई है और कांग्रेस पर पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस चुनावों में हार के चलते बौखलाहट में है और तभी इस तरह के बयान दे रही है। ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस की तरफ से लगातार पीएम मोदी पर उलटे सीधे विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। कांग्रेस के भिन्न-भिन्न नेता पीएम मोदी को कहीं मौत का सौदागर बताते हैं तो कहीं कुछ और।
बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने किया पलटवार
वहीं बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी मल्लिकार्जुन के बयान पर पलटवार किया है। मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अब कांग्रेस के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को जहरीला सांप कहा है। सोनिया गांधी के मौत का सौदागर से इसकी शुरुआत हुई थी। कांग्रेस किस हद तक नीचे गिरेगी। यह हम सभी को मालूम है। जिस तरह से हताशा में यह बयान दिया गया है। उससे साफ है कि कर्नाटक में कांग्रेस हार रही है।