मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको ड्रग्स केस में गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान होटल से हो गए थे फरार

मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको ड्रग्स केस में गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान होटल से हो गए थे फरार

Famous South Actor Arrested

Famous South Actor Arrested

Famous South Actor Arrested: मशहूर मलयालम एक्टर की गिरफतारी की खबर सामने आई है। शाइन टॉम चाको जो सुर्खियों में बने हुए हैं, अब उन्हें कथित तौर पर ड्रग्स लेने के इल्जाम में अरेस्ट कर लिया गया है। आज ही केरल पुलिस ने शाइन टॉम चाको को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस स्टेशन में एक्टर से 4 घंटे लम्बी पूछताछ की गई थी। शाइन टॉम चाको को बुधवार देर रात एक होटल में छापेमारी के दौरान भागते हुए भी देखा गया था।

शाइन टॉम चाको हुए गिरफ्तार

इसी मामले में पुलिस ने एक्टर को समन जारी किया था और आज सुबह 10 बजे थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनडीपीएस एक्ट के तहत शाइन टॉम चाको के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक्टर के खिलाफ एफआईआर भी फाइल कर ली गई है। आपको बता दें, एक्टर ने अपने बयान में क्या कहा है? वो भी रिवील हो गया है।

पुलिस को देख होटल से क्यों भागे थे एक्टर?

मलयालम एक्टर ने अपनी सफाई में कहा है कि वो होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को देख इसलिए भागे थे क्योंकि उन्हें लगा कि वो पुलिस वाले नहीं, बल्कि बदमाश हैं। एक्टर ने बताया कि उन्हें लगा ये लोग उन पर हमला करने के इरादे से आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की कॉल रिकॉर्ड से लेकर व्हाट्सएप चैट तक पुलिस ने रख ली है। इसके अलावा एक्टर की होटल से भागते हुए सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास मौजूद है।

पुलिस को नहीं मिले एक्टर के कमरे से नशीले पदार्थ

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शाइन टॉम चाको के कमरे से कोई भी नशीला पदार्थ नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि शाइन टॉम चाको पर पहले से ही DANSAF नजर रख रही थी। अब जिस तरह से वो होटल से भागकर, दोस्त के साथ बाइक पर निकले, उनकी इस हरकत से शक और भी गहरा हो गया है।