Makrana MLA Zakir Hussain's Car Meets with an Accident, Airbag Saves Lives

मकराना विधायक जाकिर हुसैन की गाड़ी का हाईवे पर एक्सीडेंट, एयरबैग ने बचाई जान!

Makrana MLA Zakir Hussain's Car Meets with an Accident, Airbag Saves Lives

Makrana MLA Zakir Hussain's Car Meets with an Accident, Airbag Saves Lives

दौसा, 19 जनवरी: Makrana MLA Zakir Hussain Survives Another Highway Accident: रविवार को दौसा के पास नेशनल हाईवे 21 पर मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। विधायक दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसा तब हुआ जब भंडाना के पास उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक गाय आ गई। गाड़ी को बचाने की कोशिश में हादसा हो गया।

गनीमत यह रही कि गाड़ी में लगे एयरबैग समय पर खुल गए, जिससे विधायक जाकिर हुसैन और गाड़ी में सवार अन्य दो लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि, हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर दौसा के विधायक डीसी बैरवा भी मौके पर पहुंचे।

यह पहली बार नहीं है जब विधायक की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। डेढ़ महीने पहले भी उनकी गाड़ी का जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ था, जब गाड़ी के सामने अचानक एक गाय आ गई थी। उस हादसे में गाड़ी पलट गई थी, लेकिन विधायक तब भी सुरक्षित बच गए थे।

पहले हादसे की घटना
पिछले साल नवंबर में टीकाराम जूली का जन्मदिन मनाकर अलवर से जयपुर लौटते समय भी विधायक की गाड़ी पलट गई थी। उस समय गाड़ी का शीशा टूट गया था, लेकिन विधायक सुरक्षित रहे थे।

इस बार के हादसे ने फिर से हाईवे पर आवारा मवेशियों की समस्या को उजागर कर दिया है। विधायक ने सुरक्षित बचने के बाद प्रशासन और आमजन से सड़कों पर सतर्क रहने की अपील की है।