इस वीकेंड को बनाए और भी खास, OTT में रिलीज हो चुकी है यह लेटेस्ट फिल्में, इसे नहीं देखा तो फिर क्या देखा?

इस वीकेंड को बनाए और भी खास, OTT में रिलीज हो चुकी है यह लेटेस्ट फिल्में, इसे नहीं देखा तो फिर क्या देखा?

इस वीकेंड OTT पर कुछ शानदार फिल्म और वेब सीरीज रिलीज की गई है

 

OTT Weekend Watch: पूरे हफ्ते कामकाज से परेशान होकर अक्सर वीकेंड्स में ही लोग थोड़ा रिलैक्स करना पसंद करते हैं और वह भी वीकेंड अगर रूखी सूखी गुजर जाए तो फिर और भी दुख की बात है। इस वेलेंटाइन वीक और वीकेंड दोनों को बेहद और खास बनाने के लिए हाल ही में रिलीज हुई कुछ दिलचस्प फिल्में देख सकते हैं जिनकी कहानियां आपको रोमांच से भर देंगी। इस वीकेंड OTT पर कुछ शानदार फिल्म और वेब सीरीज रिलीज की गई है, जो वैलेंटाइन और वीकेंड दोनों के लिए बेहद ही खास है और आप इसका लुफ्त उठा सकते हैं। Ott पर फैमिली ड्रामा से लेकर एक्शन तक इस हफ्ते काफी कुछ नया है। तो चलिए आपको थोड़े विस्तार से बताते हैं कि इस हफ्ते ओट पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई है।

 

गेम चेंजर

 

रामचरण और कियारा आडवाणी की काफी प्रचलित फल जो एक पॉलीटिकल एक्शन थ्रिलर है 10 जनवरी को सिनेमा घर में रिलीज हुई थी फर्स्ट रामचरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर अब ओट पर भी रिलीज कर दी गई है और आप इस फिल्म का लुफ्त प्राइम वीडियो इंडिया पर उठा सकते हैं। यह एक पॉलीटिकल एक्शन थ्रिलर है जिसमें रामचरण एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं जो करप्शन के खिलाफ अपनी बुलंद आवाज लेकर पूरे प्रशासन से लड़ता है।

 

Mrs on Zee5

 

वहीं दूसरी तरफ सान्या मल्होत्रा की बहु चर्चित फिल्म मिसेज भी zee5 पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद से ही काफी सुर्खियां बटोरी है इस फिल्म की कहानी हो या इस फिल्म के किरदार या फिर सान्या मल्होत्रा की एक्टिंग सभी ने लोगों का दिल जीत लिया है और यह फिल्म zee5 पर देखने को मिलेगी।

 

The Mehta Boys

 

तो वहीं आप और बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द बनी फिल्म द मेहता बॉयज भी इस वीकेंड पर देखने के लिए काफी बेस्ट ऑप्शन है। इसकी कहानी आपको इमोशनल करने के साथ-साथ एंटरटेन भी करती है इस फिल्म में बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी लीड रोल में है और यह ऑफर प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

 

The Greatest Rivalry

 

क्रिकेट फैंस के लिए ओट पर थे ग्रेटेस्ट ड्राइवरी भी रिलीज कर दी गई है थे ग्रेटेस्ट रिवरी ए क्रिकेट डॉक्यूमेंट्री है जिसे 7 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था इस सीरीज में आपको भारत-पाकिस्तान के मैच से जुड़े कई दिलचस्प किस्से पता चलेंगे। यदि आप क्रिकेट प्रेमी हैं और क्रिकेट से जुड़ी चीज आपको देखना पसंद है तो आप इस डॉक्यूमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं और इसका लिफ्ट उठा सकते हैं।

 

Marcoweekend 

वही उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को भी काफी सुर्खियों में है। और इस फिल्म को ओट पर रिलीज कर दिया गया है आपको बता दें कि यह फिल्म 14 फरवरी को ही वैलेंटाइन डे के मौके पर सोनी लिव पर सरिता कर दिया गया तो अगर आपने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो इस वीकेंड इस फिल्म को भी देख सकते हैं।