आंगनवाड़ी केंद्रों की उपयोगिता में प्रदेश को मॉडल बनाएं : मनोहरलाल
Make the state a model in the utility of Anganwadi centers
Make the state a model in the utility of Anganwadi centers : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में स्थित सभी आंगनवाडिय़ों का डाटा ऑनलाइन अपडेट करें तथा आंगनवाड़ी केंद्रों की उपयोगिता के मामले में प्रदेश को ऐसा मॉडल बनाएं ताकि अन्य राज्य भी अनुसरण करें। मुख्यमंत्री (Chief Minister) आज यहां महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा (Minister of State for Women and Child Development Kamlesh Dhanda) भी उपस्थित थी।
सभी आंगनवाडिय़ों का डाटा ऑनलाइन अपडेट करें / Update data of all Anganwadis online
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) में आने वाले 6 साल तक बच्चों, उन केंद्रों को संचालित करने वाले वर्करस तथा वहां काम करने वाली हैल्पर्स की उपस्थिति भी प्रतिदिन ऑनलाइन (Online) लगेगी। उन्होंने आंगनवाड़ी वर्करस (Anganwadi Workers) को यथाशीघ्र मोबाइल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि वे अपने केंद्र के डाटा को अपडेट रख सकें। उक्त सभी का डाटा परिवार पहचान पत्र से जोडऩे के निर्देश देते हुए कहा कि इससे बच्चों को समय पर न्यूट्रिशन देने, टीकाकरण करने,पौष्टिक आहार देने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि डाटा अपडेट होने से केंद्र व राज्य सरकार की बच्चों के हित में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में भी आसानी होगी। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने महिला एवं बाल विकास विभाग के ‘बाल संवर्धन मॉड्यूल’ के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश (Necessary Guidelines) दिए।
ये रहे मौके पर मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर (V.Umashankar) , उपप्रधान सचिव केएम पांडुरंग (KM Pandurang), महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त पी. अमनीत कुमार (P. Amneet Kumar) समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ....