Do donate special things on Kajari Teej

कजरी तीज पर विशेष चीजों का जरूर करें दान, देखें क्या है खास

kajri-teej

Do donate special things on Kajari Teej

सनातन धर्म में कजरी तीज के पर्व का विशेष महत्व है। यह व्रत भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर किया जाता है। कजरी तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं करती हैं और भगवान शिव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करती हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही पति को लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। \

अगर आप भी महादेव और मां पार्वती की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस दिन पूजा करने के बाद विशेष चीजों का दान जरूर करें। आइए जानते हैं कजरी तीज पर किन चीजों का दान करना साधक के लिए फलदायी साबित होता है।

कजरी तीज के शुभ मुहूर्त 
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 21 अगस्त, 2024 को शाम 05 बजकर 06 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इस तिथि का समापन 22 अगस्त, 2024 को दोपहर 01 बजकर 46 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, कजरी तीज का व्रत गुरुवार, 22 अगस्त को किया जाएगा।

कजरी तीज पर क्या दान करें 
अगर आप वैवाहिक जीवन खुशहाल चाहते हैं, तो कजरी तीज पर महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करें और श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों में दूध, दही, घी और मिश्री का दान करें। मान्यता के अनुसार, इन चीजों का दान करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है, जिससे साधक को वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति होती है।
इसके अलावा कजरी तीज पर मां पार्वती को सोलह श्रृंगार की चीजें अर्पित करें। इसके बाद श्रृंगार की चीजें सुहागिन महिलाओं को दान में दें। ऐसा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होगी और मां पार्वती प्रसन्न होंगी। इसके अलावा विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।
कजरी तीज के दिन वस्त्र का दान करना शुभ माना जाता है। इससे साधक के मान-सम्मान में वृद्धि होती है। इसके अलावा सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

यह भी पढ़ें-

भानु सप्तमी पर शुभ योग समेत बन रहे हैं कई मंगलकारी संयोग, देखें क्या है खास

पूजा के समय करें माता पार्वती स्तोत्र का पाठ, देखें क्या है खास

हर सोमवार को करें श्री शिवरामाष्टकस्तोत्र का पाठ, प्राप्त होगी महादेव की कृपा