घर पर बनाएं स्किन के लिए कीवी का फेसपैक, आपके चेहरे को बनाएगा जवां और खूबसूरत
घर पर बनाएं स्किन के लिए कीवी का फेसपैक, आपके चेहरे को बनाएगा जवां और खूबसूरत
नई दिल्लीI फाइबर, विटमिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना कीवी हमारी इम्यूनिटी बढ़ाकर कई सारी बीमारियों से शरीर को बचाए रखता है। कीवी के रोजाना सेवन से पाचन शक्ति दुरुस्त रहती है और हृदय रोगों से भी बचाव होता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कीवी सेहत के साथ खूबसूरती बढ़ाने में भी बहुत ही मददगार होता है। तो आज हम यहां कीवी के इस्तेमाल से बनाए जाने वाले कुछ फेस मास्क और उनके फायदों के बारे में जानेंगे।
1. कीवी- दही फेस मास्क
सामग्री: एक कीवी का पल्प, एक टेबलस्पून दही
विधि
- कीवी का गूदा निकाल लें और इसमें दही डालकर दोनों ही चीज़ों को अच्छी तरह मैश कर लें।
- इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।
- हफ्ते में दो बार यह पैक लगाएं और देखें कैसे आपकी त्वचा में एक अलग ही निखार नज़र आएगा।
2. कीवी- एलोवेरा फेस मास्क
सामग्री: एक कीवी, एक कटोरी फ्रेश एलोवेरा जेल
विधि
- कीवी को छीलका उतार कर इसे अच्छी तरह मैश कर लें।
- इसमें एलोवेरा जैल मिलाएं और चेहरे के साथ गर्दन पर भी लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार यह पैक लगाएं।
3. कीवी-स्ट्रॉबेरी फेस मास्क
सामग्री: आधा कीवी, एक स्ट्रॉबेरी, एक टीस्पून चंदन पाउडर
विधि
- बोल में कीवी और स्ट्रॉबेरी को छीलकर पल्प निकालें। दोनों चीज़ें अच्छी तरह मैश करने के बाद उसमें चंदन पाउडर और हलका-सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में दो बार यह पैक लगाएं, त्वचा जवां और खिली-खिली नजर आएगी
4. कीवी-बनाना फेस मास्क
सामग्री: एक कीवी, एक टेबलस्पून केले का गूदा मैश किया हुआ, एक टेबलस्पून दही
विधि
- कीवी को छीलकर बोल में मैश करें।
- इसमें केले का गूदा और दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- पेस्ट को चेहरे-गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
- हफ्ते में एक बार इस पैक को लगाने से त्वचा दमक उठेगी।