मेक इंडिया नंबर वन केजरीवाल का सपना साकार करेंगे: राठी
मेक इंडिया नंबर वन केजरीवाल का सपना साकार करेंगे: राठी
पंचकूला 19 सितंबर।
आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल का मेक इंडिया नंबर वन सपने को साकार करने के तहत आज पंचकूला जिला प्रधान व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र राठी, लीगल सेल की सेक्रेटरी विनस ढाका, उपाध्यक्ष नसीब सिंह, राजवीर दलाल और आम आदमी पार्टी के नेता वकील सिंह, दीपक, अजय ने अपनी टीम के साथ गांव संगराना और भरेली का दौरा किया।
सुरेंद्र राठी ने कहा कि केजरीवाल का सपना है कि भारत की 130 करोड़ जनता मिलकर भारत को नंबर वन बनाएगी। यहां लोगों ने बड़े ध्यान से आम आदमी पार्टी के विचार सुने और गांव के लोगों ने बताया कि गांव में ना स्वास्थ्य की सुविधा है, ना बढ़िया स्कूल है, सड़कें टूटी हुई हैं। देश को आजाद हुए 75 साल हो गए, लेकिन गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए बहुत परेशान हैं।
गांव के लोगों ने बताया कि पंजाब सरकार को बने हुए 6 महीने हुए हैं और अभी 100 मोहल्ला क्लीनिक बना दिए और लोगों के 300 यूनिट बिजली के माफ कर दिए। अब तो हम आम आदमी पार्टी को ही वोट देकर सरकार में लेकर आएंगे। वही हमारे दुख दर्द दूर करेगी । लखविंदर सिंह को आम आदमी पार्टी गांव संगराना का ग्रामसेवक नियुक्त किया गया । गुरिंदर सिंह को गांव भरेली का ग्राम सेवक नियुक्त किया गया। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा । बहादुर सिंह , अमनप्रीत कौर, हरविंदर सिंह, राहुल, प्रिंस, जसप्रीत, हरदीप सिंह, हरविंदर सिंह, हरमेल सिंह, दलबीर सिंह , जसप्रीत, जसविंदर आदि मौजूद रहे।