मुझसे दोस्ती करो वरना तेजाब से नहला दूंगा...शोहदे की धमकी से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल
BREAKING
पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही वाईएस जगन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, आंध्र पीड़ितो को केंद्रीय सहायता का आग्रह किया।

मुझसे दोस्ती करो वरना तेजाब से नहला दूंगा...शोहदे की धमकी से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल

Threatened to Throw Acid

Threatened to Throw Acid

Threatened to Throw Acid: यूपी के कानपुर में एक शोहदे की शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां बाबू पुरवा इलाके में बीए की एक छात्रा को शोहदे ने जबरदस्ती दोस्ती करने के लिए धमकी दे डाली. कहा कि दोस्ती कर लो नहीं तो तेजाब से नहला दूंगा. छात्रा उस शोहदे की धमकी से इतना परेशान हो गई कि उसने कॉलेज जाना ही छोड़ दिया. फिर वो अपने ताऊ के घर रहने के लिए चली गई.

शोहदे को यह बात बिल्कुल भी रास नहीं आई तो उसने छात्रा की फोटो को एडिट किया. फिर अश्लील फोटो बनाकर अपने पिता के मोबाइल से छात्रा के पिता और उसके रिश्तेदारों को भेज दी. छात्रा के पिता ने परेशान होकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. साथ ही आरोपी के पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया. क्योंकि शोहदे ने अपने पिता के मोबाइल से ही छात्रा की अश्लील फोटो भेजी थी.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी शोहदे को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने बताया कि जब उनकी बेटी कॉलेज जाती थी तो प्रथम गुप्ता नाम का लड़का उसके पीछे पड़ गया. उस पर जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव डालने लगा. उसने लड़की का फोन नंबर कहीं से ढूंढ निकाला. फिर उसे मैसेज करने लगा.

लड़की ने दोस्ती करने से इनकार कर दिया तो उसने चुपके से उसकी फोटो भी खींचनी शुरू कर दी. प्रथम ने उसे धमकी दी कि अगर छात्रा ने उससे दोस्ती नहीं की तो वह उसे तेजाब से नहला देगा. बार-बार शोहदा उसे परेशान कर रहा था तो छात्रा ने कॉलेज जाना ही छोड़ दिया. यहां तक कि वो अपने ताऊ के घर चली गई. ताकि शोहदा उसके घर के आस-पास भी न आए. लेकिन प्रथम को इस बात की जानकारी लग गई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रथम ने फिर छात्रा की फोटो को एडिट किया. अश्लील फोटो बनाकर उसे अपने पिता के मोबाइल से छात्रा के पिता और अन्य रिश्तेदारों को भेज दिया. परेशान होकर छात्रा के पिता ने प्रथम और उसके पिता के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करवा दी. जिसके बाद पुलिस ने प्रथम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

यह पढ़ें:

सीएम योगी का फैसला: स्वदेशी गाय की खरीद पर परिवहन और बीमा का खर्च उठाएगी यूपी सरकार, 80 हजार तक की मिलेगी मदद

पति की इस हरकत से तंग थी पत्नी, सुपारी देकर कुल्हाड़ी से कटवा दिया गला

चाची कलुआ संग कर रही थी गंदा काम: पति काम पर गया, पत्नी ने प्रेमी को बुला लिया घर; बच्ची ने देखा तो ले ली जान