हमीरपुर में प्रदेश सरकार अब शिक्षा बोर्ड में स्थायी चेयरमैन की नियुक्ति करेगी, राजकीय TGT कला संघ ने प्रदेश CM को भेजा मांगपत्र
- By Arun --
- Tuesday, 20 Jun, 2023
Make a new chairman of the Board of Education from the school cadre, the State TGT Art Association s
हमीरपुर:प्रदेश सरकार अब शिक्षा बोर्ड में स्थायी चेयरमैन की नियुक्ति करें ताकि शिक्षा जगत के अनेकों मामलों का हल निकाला जा सके। वर्तमान में टर्म सिस्टम पर निर्णय होना लंबित है और ऐसे दर्जनों और काम है जिनके लिए स्थायी रूप से बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति आवश्यक है।
ऐसे में जब प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सीधे रूप से स्कूली शिक्षा से ही जुड़ा है तो इसका चेयरमैन भी स्कूली शिक्षा कैडर से ही होना चाहिए और स्कूली शिक्षा कैडर में लंबे अनुभव और हर तरह के पद पर कार्य करने वाले शिक्षाविद, शिक्षक या शिक्षा अधिकारी को ही बोर्ड अध्यक्ष रूप में तैनाती दी जाए। यह मांग राजकीय टीजीटी कला संघ ने प्रदेश मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और मुख्य सचिव को प्रेषित मांग-पत्र में उठाई है।
कर चुके हैं अधिक प्रभावी
संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, महासचिव विजय हीर, डेलीगेट्स संजय ठाकुर, देशराज, दुनी चंद, सोहन सिंगटा, रणवीर तौमर, देशराज शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, सीताराम पोजटा, राजेंद्र ठाकुर, विजय बरवाल, सुभाष भारती,राकेश चौधरी, रिग्जिन संदप,संजय चौधरी, रविन्द्र गुलेरिया, रामकृष्ण, रमेश अत्री, अमित छाबड़ा ने कहा कि विश्वविद्यालय की अपेक्षा स्कूल कैडर से बनने वाले बोर्ड चेयरमैन अधिक प्रभावी कार्य कर चुके हैं।
स्थायी बोर्ड अध्यक्ष होने पर टर्म सिस्टम में परिवर्तन संभव
पूर्व में डा. चमन लाल गुप्ता और बाबू राम राही ने बतौर शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रभावी कार्य किया था और अब प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की बात तभी लागू होगी जब स्कूल शिक्षा कैडर से बोर्ड अध्यक्ष शीघ्र नियुक्त हो। स्थायी बोर्ड अध्यक्ष होने पर टर्म सिस्टम में परिवर्तन संभव है। जिसके लिए शिक्षक संघों से वार्ता करनी होगी। गत सरकार ने भी शिक्षक संघों से चर्चा करके टर्म सिस्टम लागू किया था और इसमें परिवर्तन की प्रक्रिया भी इसी तरह की होगी।
एनसीइआरटी द्वारा पाठ्यक्रम से हटाए गए अंशों की अधिसूचना, सीसीई में हर साल बदल रहे मूल्यांकन का मामला, साल में बार-बार परीक्षा लेने से बढ़ रहे आर्थिक बोझ का मामला, शिक्षक वर्ग से होने वाली बैठकें,प्रिंटिंग और मूल्यांकन से जुड़े अनेकों अहम निर्णय लेने और बोर्ड सदस्यों की नियुक्ति के कार्य, नई शिक्षा नीति अनुसार परिवर्तन के मामले अभी तक लंबित हैं और इनका हल प्रदेश सरकार शिक्षा बोर्ड की शीघ्र स्थायी तैनाती स्कूल कैडर से करते हुए कर सकती है।
टीजीटी से हेडमास्टर व प्रवक्ता पदोन्नति शीघ्र हो
टीजीटी कला संघ ने प्रदेश शिक्षामंत्री व उच्च शिक्षा निदेशक से अपील की है कि टीजीटी से हेडमास्टर पदोन्नति की सूची 25 जून तक जारी कर दी जाए क्योंकि इस सूची को जारी करने में एक माह का विलंब हो चुका है। इसके अलावा 600 से अधिक टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति की सूचियाँ भी शीघ्र जारी की जानी चाहिए। संघ ने 22 जून से होने वाले अवकाश में परिवर्तन इस वर्ष न करके अगले वर्ष से करने की भी अपील की है।