शिमला जिले में बड़ा सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी गाड़ी, एक ही गांव के चार लोगों की मौत
शिमला जिले में बड़ा सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी गाड़ी, एक ही गांव के चार लोगों की मौत
शिमला। जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई। कार के खाई में गिरने से चार लोग मारे गए। ये सभी शादी समारोह में शामिल होन गए थे। शादी समारोह के बाद कार में सवार होकर अपने घरों को लौट रहे थे कि सफर के बीच कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा देर रात को छुपाडी गांव के पास हुआ। सभी मृतक जुब्बल तहसील के समोली गांव के रहने वाले थे। हादसा इतना खतरनाक था कि चारों लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान 48 वर्षीय देविंदर अत्री पुत्र नोखराम, 35 वर्षीय त्रिलोक राकटा पुत्र कलम सिंह, 28 वर्षीय आशीष पुत्र हुमा नंद और 35 वर्षीय कुलदीप पुत्र अर्ग सिंह के रूप में हुई है। ये सभी जुब्बल तहसील के भोलाड समोली गांव के रहने वाले थे।
आज सुबह हादसे की जानकारी मिलने पर रोहड़ू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। डीएसपी रोहड़ू चमन कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वाहन में चार लोग ही सवार थे और इन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सभी लोग शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे।