रायबरेली में बड़ा सड़क हादसा, दो चचेरे भाई समेत तीन की दर्दनाक मौत
Road Accident in Raebareli
लालगंज (रायबरेली)। Road Accident in Raebareli: यूपी के रायबरेली में सोमवार की सुबह एक हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो चचेरे भाई हैं। युवकों की मौत पर उनके घरों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे लालू मजरे बेनी माधवगंज निवासी प्रशांत पुत्र दिनेश बाजपेई समेत पूरे चंद्रशेखर मजरे गोपाली खेड़ा निवासी शिवेंद्र मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा और गोपाल मिश्रा पुत्र महेश मिश्रा तीनों रविवार की देर शाम गांव में एक साथ थे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही नई बाइक खरीदी थी।
तीनों युवकों ने अपने परिजनों से मित्र के घर जाने की बात कही थी और रात में दो बाइकों से घर से निकले थे। सुबह लालगंज डलमऊ मुख्य मार्ग पर बहाई गांव के पास तीनों मृत अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिले। उनकी दुर्घटना किस वाहन से हुई यह किसी को पता नहीं चल सका।
प्रशांत बाजपेई अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र बचा था। उसके बड़े भाई का पहले ही बीमारी के दौरान निधन हो चुका है। प्रशांत मल्केगांव में डाक पोस्टमास्टर था। उसकी मौत पर पिता दिनेश बाजपेई का रो-रो कर बुरा हाल है। शिवेंद्र गिट्टी मौरंग का बड़ा व्यापारी था। दो भाइयों में वह छोटा था। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।