Major fire in a factory in Nagpur
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

नागपुर में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन की मौत

Major fire in a factory in Nagpur

Major fire in a factory in Nagpur

Major fire in a factory in Nagpur- नागपुर में सोनेगांव-निपानी इलाके में हिंगना एमआईडीसी की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसमें कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी। घटना कटारी एग्रो प्रा. लिमिटेड प्लांट में घटी जिसके बाद दमकलकर्मियों की टीमें आग बुझाने के लिए रवाना हुईं।

चश्मदीदों ने कहा कि कारखाने के परिसर से गहरे धुएं के गुबार निकलते देखे गए, जो दूर से ही दिखाई दे रहे थे।

आग में कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।

अपुष्ट रिपोटरें के अनुसार, कुछ और मजदूर कथित रूप से धधकते कारखाने के परिसर के अंदर फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं, हालांकि आग लगने का कारणों का पता नहीं चला है।

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों से घायल मजदूरों का उचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा है और मुंबई से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।