Major administrative reshuffle in Punjab, 10 districts get new DCs

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 जिलों को मिले नए डीसी

Major administrative reshuffle in Punjab, 10 districts get new DCs

Major administrative reshuffle in Punjab, 10 districts get new DCs

Major administrative reshuffle in Punjab, 10 districts get new DCs- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार की तरफ से गुरुवार को 38 आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी की ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान दस जिलों के डिप्टी कमिश्नर भी बदले गए हैं। विकास प्रताप सिंह को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एक्साइज लगाया है।

आलोक शेखर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि कृष्ण कुमार को एडिशनल फाइनेंशियल कमिश्नर लगाया है। वहीं, चंडीगढ़ से वापस आई आनिंदिता मित्रा को सेक्रेटरी कॉरपोरेशन लगाया गया हैं।

शौकत अहमद डीसी बठिंडा, साक्षी साहनी डीसी अमृतसर, प्रीति यादव डीसी पटियाला, जितेंद्र जोरवाल डीसी लुधियाना, दीपशिखा शर्मा डीसी फिरोजपुर, संदीप रिशी डीसी संगरूर, अमनप्रीत कौर डीसी फाजिल्का, हिमांशु जैन डीसी रोपड़, सोना थिंद डीसी फतेहगढ़ साहिब लगाया गया है।

प्रियंका भारती को सेक्रेटरी साइंस टेक्नॉलोजी एवं एनवायरमेंट,  मलविंदर सिंह जग्गी को प्रशासनिक सचिव इन्फॉरमेशन एवं पब्लिक रिलेशन, सिवल एवियेशन, टूरिज्म एवं कल्चरल अफेयर लगाया गया है। अमित ढाका को प्रशासनिक सचिव प्लानिंग व डायरेक्टर महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीच्यूट एवं पब्लिक एडमिनिस्टेशन एवं प्रशासनिक सचिव प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी, रवि भगत को स्पेशल प्रिंसिपल सेके्रटरी, चीफ मिमिस्टर व सचिव पंजाब रूरल डिवेलपमेंट बोर्ड एवं प्रशासनिक सचिव पीडब्ल्यूडब्ल्यूडी, मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च, वरिंदर कुमार शर्मा को पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन का एमडी व हैल्थ एवं फैमिली वैलफेयर का स्पेशल सेक्रेट्री एवं पंजाब स्टेट हृयूमन राइट कमिशन का सचिव व पीएसआईईसी का डायरेक्टर, रामवीर को पंजाब स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का सचिव, गुरप्रीत सिंह खैरा को लोकल गवर्नमेंट का स्पेशल सेक्रेट्री व डायरेक्टर, घनश्याम थौरी को हैल्थ एवं फैमिली वैलफेयर का स्पेशल सेक्रेट्री, डायरेक्टर नेशनल हैल्थ मिशन, अपनीत रियायत को स्पेशल सेक्रेट्री हाउसिंग एवं अर्बन डिवेलपमेंट एवं स्पेशल सेक्रेट्री पावर, श्रीमती दिप्ती उप्पल को स्पेशल सेक्रेट्री लोकल गवर्नमेंट एवं ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर कम चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर पंजाब म्यूनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कंपनी, सीईओ पंजाब वाटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड, श्रीमती सेनू दुग्गल को डिपार्टमेंट ऑफ को-आपरेशन की सेवाओं पर छोड़ गया है। उनके पास मैनेजिंग डायरेक्टर शुगर फेड का चार्ज भी रहेगा।

श्रीमती अमृत सिंह को डायरेक्टर हायर एजुकेशन एवं डायरेक्टर इंप्लायमेंट जेरेनेशन एवं ट्रेनिंग एवं डायरेक्टर सोशल जस्टिस, इंपावरमेंट एवं मायनोरिटीज, डायरेक्टर टूरिज्म कल्चरल अफेयर लगाया गया है। जसप्रीत सिंह को स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, परमजीत सिंह को डायरेक्टर रूरल डेवेलपमेंट एवं पंचायत, राजेश धीमान को डीसी एसबीएस नगर, मनीश कुमार की सेवाएं डिपोर्टमेंट ऑफ हाउसिंग एवं अर्बन डेवेलपमेंट के सुपुर्द की गई हैं। उनके पास चीफ एडमिनिस्ट्रिेटर ग्रेटर मोहाली एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी एस.ए.एस नगर का चार्ज रहेगा। परमवीर सिंह को स्पेशल सेक्रेट्री फाइनेंस, दीपशिखा शर्मा को डीसी फिरोजपुर, संदीप ऋषि को डीसी संगरूर, गुलप्रीत सिंह औलख को डिपार्टमेंट ऑफ लोकल गवर्नमेंट में सेवा सुपुर्द किया गया है। उनके पास म्यूनिसिपल कारपोरेशन अमृतसर का चार्ज रहेगा।

अमरप्रीत कौर संधू को डीसी फाजिल्का व एमसी अबोहर का चार्ज किया गया है। आदित्य ढांचलवाल को  एमसी लुधियाना, राहुल गुप्ता को डिपार्र्टमैंट ऑफ को-आपरेशन में  एमडी मिल्कफेड का चार्ज, राजीव कुमार गुप्ता को लेबर कमिश्नर पंजाब व डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट पंजाब का चार्ज दिया गया है। हिमांशु जैन को डीसी रूप नगर, राहुल को एडिशनल सेक्रेट्री कार्डिनेशन एवं स्टाफ ऑफिसर चीफ सेक्रेट्री का चार्ज, श्रीमती सोना थिंड को डीसी फतेहगढ़ साहिब, वर्जित वालिया को एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री, चीफ मिनिस्टर, टी बैनिथ को एमसी कमिश्नर एसएएस नगर एवं हरप्रीत सिंह को हाउसिंग एवं अर्बन डेवेलपमेंट में ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर और रजत ओबेराय को एमसी पटियाला के कमिश्नर का चार्ज दिया गया है।