हिमाचल में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई आईपीएस-एचपीएस अधिकारी तब्दील; देखें किसे कहां लगाया
- By Vinod --
- Sunday, 28 Jan, 2024
Major administrative reshuffle in Himachal before Lok Sabha elections
Major administrative reshuffle in Himachal before Lok Sabha elections- लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। नौ आईपीएस-एचपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद 42 एचएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत 40 हिमाचल सेवा के प्रशासनिक अधिकारियों (एचएएस) के तबादले किए गए हैं जबकि नियुक्ति का इंतजार कर रहे 2 अधिकारियों को तैनाती दी गई है। बदले गए अधिकारियों में 13 एसडीएम भी शामिल हैं। ये तबादले सरकार ने रविवार को अवकाश के दिन किए हैं।
तबादला आदेशों की अधिसूचना राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर को एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए मंडी लगाया है। इस पद पर नियुक्त आईएएस अधिकारी निवेदिता नेगी 29 जनवरी से मातृत्व अवकाश पर जा रही हैं। सहायक आयुक्त राज्य आबकारी एवं कराधान दक्षिण जोन पंकज शर्मा को एडीएम कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए सोलन के पद पर तैनात दी गई है।
इस पद पर तैनात आईएएस अधिकारी अजय कुमार यादव को बाद में नियुक्ति दी जाएगी। महाप्रबंधक कार्मिक एसपीवी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड राहुल चौहान को एडीएम कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए चम्बा व कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी शिमला विवेक कुमार को सहायक आयुक्त राज्य आबकारी एवं कराधान दक्षिण जोन लगाया गया है।
एडीएम कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए अमित मेहरा का तबादला रजिस्ट्रार सरकार वल्लभ भाई पटेल कल्स्टर विश्वविद्यालय मंडी के पद पर किया गया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से एडीएम मंडी डाॅ. मदन कुमार को भारमुक्त करेंगे।
भूमि अधिग्रहण अधिकारी पार्वती प्रोजैक्ट कुल्लू डाॅ. चिरंजी लाल को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू नियुक्त किया है, साथ ही वह भूमि अधिग्रहण अधिकारी पार्वती प्रोजैक्ट कुल्लू का अतिरिक्त दायित्व देखते रहेंगे। अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं धर्मशाला डाॅ. हरीष गज्जू को एडीएम कांगड़ा, आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड कांगड़ा डाॅ. मुरारी लाल को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी शिमला, सहायक आयुक्त नगर निगम शिमला प्रीति पॉल सिंह को एसी टू डीसी चम्बा, महाप्रबंधक एचपीएमसी लिमिटेड शिमला हितेश आजाद को अतिरिक्त निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए बद्दी नरेंद्र कुमार को एसी टू डीसी बिलासपुर लगाया गया है, साथ ही नरेंद्र कुमार को भूमि अधिग्रहण अधिकारी एसएलएयू मुख्यालय बिलासपुर का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है।
एसी टू डीसी मंडी पंकज शर्मा को एसडीएम बंजार लगाया गया है। सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन नरेंद्र कुमार, जिनके पास सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की का अतिरिक्त दायित्व भी था, उनको रजिस्ट्रार डाॅ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी तैनात किया है, साथ ही वह मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन के प्रशासक का अतिरिक्त दायित्व भी देखेंगे।
इसी तरह संयुक्त निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन शिमला डाॅ. राखी सिंह को संयुक्त निदेशक लैंड रिकाॅर्ड शिमला, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम पालमपुर विकास शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम मंडी, एसी टू डीसी सिरमौर विवेक शर्मा को एसी टू डीसी सोलन, एसी टू डीसी शिमला डाॅ. पूनम को एसडीएम सोलन, संयुक्त निदेशक लैंड रिकाॅर्ड शिमला चंदन कपूर को संयुक्त निदेशक पयर्टन एवं नागरिक उड्डयन शिमला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनिल कुमार शर्मा को आरटीओ शिमला, संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला डाॅ. भुवन शर्मा को अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी, सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू प्रिया नागटा को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए बद्दी, एसी टू डीसी सोलन डाॅ. स्वाती गुप्ता को उपसचिव हिमाचल प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग शिमला, एसी टू डीसी बिलासपुर राजीव ठाकुर को भूमि अधिग्रहण अधिकारी एसएलएयू एनएचएआई मुख्यालय बिलासपुर व एसी टू डीसी चम्बा मनीष चौधरी को एसडीएम जोगिंदरनगर के पद पर तैनाती दी गई है।
इसके अलावा एसी टू डीसी किन्नौर संजीव कुमार को एसडीएम डोडराक्वार, प्रोजैक्ट ऑफिसर आईटीडीपी किन्नौर राज कुमार को एसडीएम सुजानपुर तथा संयुक्त आयुक्त नगर निगम मंडी सुरेंद्र कुमार कटोच को संयुक्त आयुक्त नगर निगम धर्मशाला लगाया गया है। सुरेंद्र कुमार कटोच को एसपीवी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक कार्मिक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे जिन 2 अधिकारियों को तैनाती दी गई है, उनमें सन्नी शर्मा को महाप्रबंधक एचपीएमसी लिमिटेड शिमला व सोमिल गौतम को आरटीओ मंडी के पद पर तैनाती दी गई है।
इन एसडीएम का हुआ तबादला
सरकार ने एसडीएम सुजानपुर राकेश कुमार शर्मा को एसडीएम धीरा, एसडीएम कुमारसैन सुरेंद्र मोहन को एसडीएम शिलाई, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा को एसडीएम बल्ह, एसडीएम नाहन रजनीश कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन (सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की का अतिरिक्त दायित्व), एसडीएम बंजार हेम चंद वर्मा को एसडीएम चौपाल, एसडीएम कसौली गौरव महाजन को एसी टू डीसी मंडी, एसडीएम सोलन कविता ठाकुर को एसी टू डीसी शिमला, एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार को कार्यकारी निदेशक हिमुडा शिमला, एसडीएम जोगिंदरनगर कृष्ण कुमार शर्मा को एसडीएम कुमारसैन, एसडीएम धीरा सलीम आजम को एसडीएम नाहन, एसडीएम शिमला ग्रामीण निशांत कुमार को संयुक्त आयुक्त राज्य आबकारी एवं कराधान मुख्यालय शिमला तथा एसडीएम चौपाल नारायण सिंह चौहान को एसडीएम कसौली लगाया गया है। एसडीएम डोडराक्वार विजय कुमार को प्रोजैक्ट ऑफिसर आईटीडीपी किन्नौर के पद पर