नेशनल हाईवे-44 पर बड़ा हादसा: ट्रक पलटने से लाखों की बैटरियों का नुकसान
- By Vinod --
- Saturday, 03 Aug, 2024
Major accident on National Highway-44
Major accident on National Highway-44- घरौंडा (रविन्द्र गिरि गोस्वामी)I मधुबन के पास नेशनल हाईवे-44 पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक पलट गया। इस ट्रक में एक कंपनी की इंटवर्टर बैटरियां लदी हुई थीं। हादसा ट्रक के स्टेयरिंग लॉक हो जाने के कारण हुआ, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर के ऊपर पलट गया। इस दुर्घटना में ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना के अनुसार, ट्रक हिमाचल प्रदेश के बद्दी से मेरठ के लिए बैटरियां लेकर जा रहा था। ट्रक डिवाइडर के बीचों-बीच पलट गया, जिससे ट्रक और बैटरियों को भारी नुकसान हुआ। ट्रक के मालिक, बद्दी निवासी रामअवतार ने बताया कि ड्राइवर शशि, जो बद्दी का ही रहने वाला है, अचानक स्टेयरिंग लॉक होने के कारण ट्रक का नियंत्रण खो बैठा। इस हादसे में ट्रक और लदी हुई बैटरियों को लाखों का नुकसान हुआ है।
हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर शशि ने रामअवतार को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। रामअवतार ने बताया कि अब हाइड्रा की मदद से ट्रक को सीधा कराया जाएगा। ड्राइवर शशि सुरक्षित है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बैटरियों को दूसरे वाहन में लोड कर मेरठ पहुंचाने की व्यवस्था की गई। हादसे के बाद हाइड्रा की मदद से ट्रक और बैटरियों को हटाने का काम तेजी से किया गया।