सीतापुर चीनी मिल में बड़ा हादसा; स्टीम टैंक फटने से 3 मजदूरों की मौत, कई घायल

सीतापुर चीनी मिल में बड़ा हादसा; स्टीम टैंक फटने से 3 मजदूरों की मौत, कई घायल

Sitapur Steam Tank Blast

Sitapur Steam Tank Blast

रामकोट (सीतापुर) : Sitapur Steam Tank Blast: डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर की ग्रेन डिस्टलरी का स्टीम टैंक सोमवार की शाम चार बजे अचानक तेज धमाके से फट गया। इसकी चपेट में आने से एक वेल्डर व दो हेल्फर की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताते हुए मृतकों के परिवारजन के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

मिल की ग्रेन डिस्टलरी में रेलिंग लगाने का कार्य चल रहा था। बरेली के थाना सीबीगंज के जहूरपुर निवासी वेल्डर राजू मौर्या पुत्र गेंदनलाल, फतेहगंज पश्चिमी निवासी हेल्पर विनोद कुमार पुत्र साहब सिंह व सीतापुर के रामकोट के ईदगाह झाला निवासी अवतार सिंह पुत्र रेशम सिंह के साथ वेल्डिंग कर रहे थे।

बताया जाता है कि डिस्टलरी का स्टीम टैंक प्रेशर बढ़ने से अचानक तेज धमाके से फट गया। टैंक के निकट ही रेलिंग का काम कर रहे युवक चपेट में आ गए। हादसे के चलते टिन शेड का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। धमाका इतनी तेज था कि टिन समेत अवतार सिंह के चीथड़े उड़ गए।

आवाज सुनकर फैक्ट्री परिसर स्थित शुगर प्लांट, पावर प्लांट, शराब डिस्टलरी आदि प्लांटों के कर्मचारी बाहर निकलकर आ गए। राजू मौर्या, विनोद कुमार व अवतार सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और मिल प्रबंधन से घटना की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

जवाहरपुर चीनी मिल के डिस्टलरी प्लांट में टैंक फटने से हुए हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हुई है। यह ग्रेन डिस्टलरी ट्रायल बेस पर चल रही है। विशेषज्ञ समिति से जांच कराने को पत्र शासन को लिखेंगे। इसमें जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी कार्रवाई की जाएगी।

यह पढ़ें:

अयोध्या में राम मंदिर के पास बवाल; कांग्रेस झंडे की छीना-झपटी, पैरों से कुचला, लोगों में भिड़ंत, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और UP चीफ अजय राय पहुंचे थे

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 2 बसें आपस में टकराईं, 40 से ज्यादा यात्री घायल

महिला सिपाही को अवांछित मैसेज भेजकर परेशान करता था दरोगा, SSP ने किया निलंबित