Major accident in Parwanoo: Haryana Roadways bus overturns, 5 injured

परवाणू मेंं बड़ा हादसा : हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, 5 घायल

Himachal-Bus

Major accident in Parwanoo: Haryana Roadways bus overturns, 5 injured

परवाणू। चंडीगढ़ के निकवटर्ती परवाणू में हरियाणा रोडवेज की एक बस पलटने से 5 लोग घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल मेंं दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार बस करीब 25 सवारियां थी, ये बस शिमला से चंडीगढ़ जा रही थी। 

हिमाचल में कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीटीआर के नजदीक गुरुवार शाम शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। हादसे में 5 सवारियां घायल हो गईं। घायलों को तुरंत ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही बस टीटीआर के पास अनियंत्रित हो गई और पलट कर सड़क के किनारे डंगे से टकरा गई। बस में 20 से 25 सवारियां थीं। इनमें 5 लोगों को चोटें आई हैं।

डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस बल रवाना कर दिया गया था। घायलों को ईएसआई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा।