मुरादाबाद में बड़ा हादसा; दो कारें टकराईं, एक कार उछलकर बस में जा घुसी, पिता और 3 बेटों सहित 5 की मौत
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

मुरादाबाद में बड़ा हादसा; दो कारें टकराईं, एक कार उछलकर बस में जा घुसी, पिता और 3 बेटों सहित 5 की मौत

Accident in Moradabad

Accident in Moradabad

Accident in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां के मुंडापांडे थाना इलाके के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर दो कारों की आपस में टक्कर हो गई. एक कार अनियंत्रित होकर रोड के दूसरी साइड में पहुंच गई थी, जहां पर दूसरी तरफ से आ रही रोडवेज बस ने कार को जोरदार टक्कर मार. सड़क हादसे में कार में मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

इसी बीच, सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में वाहन चालक की भी मौत की पुष्टि की गई है. सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रामपुर जनपद के रहने वाले अफसर अली अपनी पत्नी के साथ हज यात्रा कर दिल्ली से वापस आ रहे थे.

हज से लौट रहा था परिवार

अफसर अली के बेटे नक्शे अली, आरिफ, इंतखाब सहित परिवार के अन्य लोग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. दिल्ली से वापस आते समय मुरादाबाद के मुंडापांडे थाना इलाके का पुल पार करने के बाद अफसर अली की कार एक दूसरी कार से टकरा गई. स्पीड तेज होने की वजह से कार हवा में उछलकर रॉन्ग साइड जाकर रोडवेज बस से टकरा गई. हादसे के चलते मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं सड़क हादसे के कारण दूसरी कार के अंदर मौजूद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए आनंद-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन अस्पताल में दो घायलों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि सड़क हादसे की जानकारी पुलिस को कंट्रोल रूम पर मिली थी, जिसकी सूचना होते ही मौके पर एंबुलेंस और पुलिस बल पहुंचा. घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करने के लिए एंबुलेंस से रवाना कर दिया गया था. यहां पर उपचार के दौरान दो और लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है.